Spread the love

उत्क्रमित उच्च विद्यालय कृष्णापुर में मनी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल

बहादुर शास्त्री की जयंती।

सरायकेला। उत्क्रमित उच्च विद्यालय कृष्णापुर में शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। दीप प्रज्वलन के उपरांत शिक्षकों व छात्रों में दोनों विभूतियों के चित्रपट पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मौके पर आयोजित विशेष प्रार्थना सभा को संबोधित करते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक बुधराम गोप ने कहा कि पराधीनता की लौह बेड़ियों में जकड़ी भारत माता को आजाद कराने में इनका योगदान अविस्मरणीय है। शिक्षक विश्वजीत कुमार सतपथी ने कहा कि सत्य और अहिंसा का अवलंबन लेकर महात्मा गांधी ने पूरे देश को एकसूत्रता की डोर में पिरो दिया। मानवीय मूल्यों के ह्रास के इस दौर में आज गांधी दर्शन कहीं ज्यादा प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि ईमानदारी के पर्याय समझे जाने वाले लाल बहादुर शास्त्री ने प्रधानमंत्री के रूप में अपने कुशल नेतृत्व के द्वारा 1965 में पाकिस्तान को धूल चटाकर इतिहास रच डाला। इस अवसर पर छात्रा ज्योति शांडिल ने बापू के प्रिय भजन ‘रघुपति राघव राजा राम’ का गायन कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। सुष्मिता साहू व सागर तांंती ने क्रमशः अंग्रेजी व हिंदी में भाषण प्रस्तुत किए। स्वीटी व उसके कुछ साथियों ने भजन गाया तथा रेशमा महतो ने काव्य पाठ किया। शिक्षक शैलेश तिवारी ने रैपिड फायर क्विज का संचालन किया। विजेताओं को ऑन द स्पॉट पुरस्कृत किया गया। मौके पर हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित की गई निबंध प्रतियोगिता के विजेता दसवीं कक्षा के सागर तांती को पदक देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन छात्रा सुष्मिता साहू ने किया। मौके पर शिक्षक मनोज कुमार, जगन्नाथ प्रधान, नूतन रानी, रणवीर महतो, योगेंद्र महतो, श्याम लाल महतो, रेणुका महतो, गीता महतो, कांति हाईबुरू सहित भारी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements

You missed