डीआरयूसीसी की पांचवी बैठक में डीआरयूसीसी मेंबर सह सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने रखे कुल सात प्रस्ताव।
जिला मुख्यालय सरायकेला को रेलवे नेटवर्क से जोड़ने वाली मांग जल्द होगी स्वीकृत: मनोज कुमार चौधरी…
सरायकेला : संजय मिश्रा । रेल मंडल चक्रधरपुर की डीआरयूसीसी की 5वीं बैठक में डीआरयूसीसी मेंबर सह सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी शामिल हुए। उन्होंने सरायकेला को रेलवे नेटवर्क से जोड़ने के अपने पिछले प्रस्ताव के बारे में जानकारी मांगी। बैठक में उन्होंने डीआरएम चक्रधरपुर से पूछा कि 8 पद्मश्री और अपार संभावनाओं वाले सरायकेला जिला मुख्यालय को रेल नेटवर्क से जोड़ने के उनके प्रस्ताव की अद्यतन स्थिति क्या है? डीआरएम चक्रधरपुर द्वारा बताया कि सरायकेला जिला मुख्यालय को रेलवे नेटवर्क से जोड़ने का प्रस्ताव प्रक्रियाधीन है, हम इस पर काम कर रहे हैं.
बैठक में रेल यात्रियों की सुविधा के लिए उन्होंने कुल सात प्रस्ताव रखते हुए हावड़ा स्टील एक्सप्रेस और बड़बिल पुरी एक्सप्रेस को सप्ताह में दो दिन चाईबासा तक विस्तार करने, मंडल अंतर्गत कुछ ट्रेनें जैसे टाटा बड़बिल, टाटा इतवारी आदि पैसेंजर ट्रेनों की तर्ज पर चलने वाली ट्रेनों का किराया एक्सप्रेस ट्रेनों की तरह में संशोधन करने, फिलहाल रेलवे के जनरल टिकट एजेंट द्वारा बिक्री की प्रक्रिया चल रही है, इसलिए यात्रियों की सुविधा के लिए मंडल के अंतर्गत आने वाले सरायकेला और चाईबासा सहित आरक्षण केंद्रों को 2 शिफ्ट में संचालित करने, चाईबासा में पैसेंजर यार्ड (पीआईटी) का निर्माण करने, जिससे टाटानगर स्टेशन का लोड भी कम होगा और टाटानगर से खुलने वाली कुछ ट्रेनों को रिशिड्यूल कर चाईबासा से चलाया जा सकेगा,
गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल (जीसीटी) के तहत क्षेत्र के लोगों को योजना से जोड़ने के उद्देश्य से महालीमुरूप या बीरबांस के पास एक साइट के चयन करने, कांड्रा स्टेशन पर हटिया-हावड़ा, टाटा-गोड्डा, टाटा-आसनसोल, टाटा-दानापुर, नई दिल्ली-पुरी पुरूषोत्तम एक्सप्रेस आदि ट्रेनों का ठहराव करने एवं मंडल अंतर्गत प्लेटफार्म संख्या एक को छोड़कर सभी स्टेशनों पर साफ-सफाई व प्रकाश व्यवस्था बेहतर करने का प्रस्ताव रखा गया.