Spread the love

जिला के पुलिस अधीक्षक का फोन जिला के खनन पदाधिकारी रिसीव नहीं कर रहे हैं । तो जरा सोचिए …

एसपी द्वारा चार बार जिला खनन पदाधिकारी को फोन करने के बाद भी जिला खनन पदाधिकारी ने फोन रिसीव नहीं किया । बालू से संबंधित करवाई करनी थी।

आदित्यपुर (ए के मिश्रा) सरायकेला खरसावां जिले के पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश द्वारा बालू से संबंधित कारवाई करने के लिए रात के लगभग 9 : 45 बजे चार बार फोन जिला खनन पदाधिकारी सनी कुमार को किया गया। खनन पदाधिकारी सनी कुमार द्वारा पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश का फोन रिसीव नहीं किया गया। जरा सोचिए जब जिला के पुलिस अधीक्षक का फोन जिला के खनन पदाधिकारी रिसीव नहीं कर रहे हैं ।तो जरा सोचिए आम जनता के साथ क्या होता होगा! जिले में बालू का अवैध खनन का कारोबार रात के अंधेरे से लेकर दिन के उजाले तक सरपट खुलेआम हो रहे हैं।

Advertisements

ऐसे में जिला पुलिस अधीक्षक का फोन खनन पदाधिकारी द्वारा नहीं रिसीव किया जाना। चर्चा का विषय और एक अहम सवाल प्रशासनिक पदाधिकारियों के बीच खड़ा कर दिया है। जिला खनन पदाधिकारी अवैध खनन रोकने के लिए सक्षम जिले के पदाधिकारी होते हैं ।जब खनन पदाधिकारीएजिले के पुलिस अधीक्षक का फोन नहीं रिसीव कर रहे हैंए तो फिर आप समझ सकते हैं कि आगे क्या हो सकता है ।

संवाददाता ने जब पूरे मामले की जानकारी के लिए जिला खनन पदाधिकारी सनी कुमार को फोन किया तो सनी कुमार द्वारा संवाददाता का भी फोन समाचार लिखे जाने तक रिसीव नहीं किया गया

Advertisements

You missed