राम लाल के अयोध्या आगमन पर खिले भक्तों के चेहरे भगवा रंग में समा गए नोनीहाट के सभी ग्राम वासी…
अक्षय कुमार मिश्रा नोनीहाट:वही अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह झारखंड के उपराष्ट्रपति दुमका नोनीहाट में भी देखने को मिला तमाम गली मोहल्ले सनातनी ध्वज से रंगा हुआ देखने को मिला वही सुबह से ही सभी मंदिरों में पूजा अर्चना हो रही है वहीं राम भक्त के गीत सभी मोहल्ले में पूछ रही है और गली-गली में जय श्री राम के नारे भी लग रहे हैं झुमका शरीर की बजरंगी चौक पर हनुमान मंदिर का भी प्राण प्रतिष्ठा किया गया।
वही नोनीहाट सहित अधिकांश मंदिरों से भव्य शोभा यात्रा निकाला गया वही यह शोभा यात्रा में पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार शहीद नोनीहाट के सभी ग्राम वासी शामिल थे और आपको बता दें कि यह भविष्यवाणी एवं आतिशबाजी के साथ निकल गया वहीं भक्तों की चेहरे की खुशी बता रही है कि कब से इन्हें इस पल का इंतजार था सदैव पूर्ण महल में लोग उत्सव मना रहे थे वहीं प्रशासनिक स्तर पर उनकी मुकम्मल की गई थी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे जगह-जगह पदंडे अधिकारी के साथ सुरक्षा बलों की प्रति नियुक्ति की गई थी।
ताकि राम भक्तों को कोई परेशानी ना हो इसका विशेष का ख्याल रखा गया था वही नोनीहाट के ग्राम वासी यह उत्साह के महल में फूल नहीं समा रहे थे क्योंकि नोनीहाट के ग्राम वासी को दुगनी खुशी मिली है। मैं यह बात इसलिए कह रहा हूं कि एक और अयोध्या में हो रहे रामलला के प्राण प्रतिष्ठा और दूसरी और नोनीहाट बजरंगी चौक पर हनुमान जी का प्राण प्रतिष्ठा बस यही बात का गवाह है की नोनीहाट के ग्रामवासी को दुगनी खुशी मिली है