Spread the love

पिता ने मानसिक रूप से बीमार पुत्र का सिन्दरी थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया…

 

सिन्दरी (सरदार हरेन्द्र सिंह) राजेश राम ने पुत्र करण कुमार के गुमशुदगी का मामला सिन्दरी थाना में दर्ज करवाया । बताया कि केडी- 89 पोस्ट-सिन्दरी, जिला धनबाद का निवासी है 22 दिसम्बर 2023 दिन शुक्रवार से मेरा पुत्र करण कुमार, उम्र लगभग 22 वर्ष, घर में बिना बताये घर से बहर गया और आज तक घर वापास नही आया । वह मानसिक रूप से बीमार है । जिसे लेकर पुरा परिवार डरा हुआ है ।

You missed