चाकुलिया में अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ धूमधाम से मनाया
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ चाकुलिया शहरी क्षेत्र के शिल्पी महल स्थित न्यू टीचर्स कॉलोनी में बुधवार को धूमधाम से मनाया. इस दौरान पूरे मोहल्ले के रास्ते को साफ सफाई कर रात्रि में दीपों से सजाया गया. मोहल्ले वासियों ने 225 फीट का रंगोली का निर्माण किया 351 तेल के दीए जलाए. इस दौरान भगवान श्री राम के भक्ति भजनों ने प्रेम मोहल्ले को भक्ति में बना दिया. इस उपलक्ष में लोगों ने भगवान राम की आरती उतारी और प्रसाद का वितरण किया. इस मौके पर उपस्थित लोगों में सेवानिवृत शिक्षक काजल ओझा, बसंत कुमार, कनक कुमार, प्रियंका कुमारी, कमलाकांत प्रधान, मंजू प्रिया, शिवानी प्रमाणिक, पार्वती देवी, रूना तिवारी, पूजा महापात्र, भारतीय महापात्र, श्रेया परी, सुनंदा तिवारी, परिधि कुमारी आदि ने भाग लिया.