Spread the love

रोटी बैंक दुमका द्वारा प्रथम वार्षिक उत्सव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया…

दुमका ब्यूरो : मौसम कुमार

प्रथम वार्षिक उत्सव का सामान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के कुलपति प्रोफेसर विमल प्रसाद सिंह संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करने में डॉ मनीष भारती, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त जतिन कुमार , डॉ श्वेता स्वराज, वेस्टर्न इंग्लिश प्राचार्य अजय दुबे ,राजेश झा, रेशमा बेसरा ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रचलित कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मुख्य अतिथि ,विशेष अतिथि एवं मंच पर अतिथियों को पौधा एवं मोमेंटो देकर जतिन कुमार के एवं डॉक्टर श्वेता स्वराज के द्वारा अतिथियों का सम्मान किया गया.वेस्टर्न इंग्लिश के छात्र-छात्राएं के द्वारा संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका कुलपति मुख्य अतिथि के रूप में डॉ विमल सिंह ने कहा कि जतिन कुमार जैसे समाजसेवी प्रेरणा लेने की जरूरत है कि इतने कम उम्र मे जुनून से काम करते हैं और युवाओं को प्रेरित करते हैं. विशेष अतिथि के रूप में डॉ मनीष भारती ने कहा जीवन में सकारात्मक विचार और सेवा भावना के साथ समाज उद्यान में अपना योगदान देने हेतु सदैव तत्पर रहना यह आज की युवाओं में जुनून है।रोटी बैंक दुमका के संस्थापक जतिन कुमार समाज के लिए तत्पर खड़े रहते हैं।रोटी बैंक के सदस्य को मोमेंट ,सर्टिफिकेट एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. दुमका के मान बढ़ाने के लिए रेशमा बेसरा को अंग वस्त्र एव मोमेंटो देकर सम्मान किया गया। रोटी बैंक के संस्थापक जतिन ने कहा कि प्रत्येक रविवार को रेलवे स्टेशन ,बस स्टेशन, नेत्रहीन आवासीय विद्यालय, गोद लिए हुए गांव लगातार 1 साल से भोजन खिला रहे हैं आगे प्रयास हो जो प्रत्येक दिन खिलाने की कोशिश दुमका नगर वासियों के सहयोग से यह भी प्रयास आगे चलेगा.

कार्यक्रम के मंच संचालन वेस्टर्न इंग्लिश के शिक्षक राजेश एवं कार्यक्रम के धन्यवाद ज्ञापन अभिषिकता दास ने किया। इस अवसर पर डॉक्टर मनीष भारती रेशमा बेसरा, डॉक्टर श्वेता स्वराज,जतिन दीपक गुप्ता , कार्मिला करकट्टा,अभिषिकता दास, अभिषेक रंजन, बुलंदर यादव, विकास ठाकुर एवं स्कूल के छात्र-छात्राएं आदि मौजूद थे.

Advertisements

You missed