Spread the love

पानी की समस्या और घर-घर पाइपलाइन कनेक्शन उपलब्ध कराने की मांग को लेकर पूर्व पार्षद ने उपायुक्त एवं नगर आयुक्त को सौंपे ज्ञापन…

सरायकेला : संजय मिश्रा : आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 17 में पानी की समस्या और घर-घर पाइपलाइन कनेक्शन उपलब्ध कराने की मांग को लेकर गुरुवार को पूर्व पार्षद नीतू शर्मा के नेतृत्व में वार्ड के लोगों ने नगर आयुक्त और उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. इस संबंध में वार्ड 17 की पूर्व पार्षद नीतू शर्मा ने बताया कि हर साल जनवरी-फरवरी से ही वार्ड में पानी की घोर किल्लत शुरू हो जाती है. नगर निगम द्वारा जलापूर्ति कराई जाती है मगर घनी आबादी होने के कारण व्यवस्था ऊंट के मुंह में जीरा के समान होता है. कुछ लोग सुविधा अनुसार निजी खर्च कर पानी की व्यवस्था करते हैं,

Advertisements
Advertisements

मगर ज्यादातर लोग नगर निगम की व्यवस्था पर ही आश्रित रहते हैं. उन्होंने बताया कि नगर आयुक्त और उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया है. विदित हो कि आदित्यपुर नगर निगम के लिए लगभग 400 करोड़ की लागत से तत्कालीन रघुवर सरकार ने जलापूर्ति योजना की आधारशिला रखी थी. 5 साल बीतने के बाद भी योजना को धरातल पर नहीं उतारा जा सका।

जबकि दो-दो बार योजना को एक्सटेंशन दिया गया है. आलम यह है कि योजना के लिए चिन्हित एक भी जल मीनार और ट्रीटमेंट प्लांट अभी अस्तित्व में नहीं आया है. जबकि पानी कनेक्शन घर-घर पहुंचाकर कर नगर निगम भारी भरकम टैक्स वसूल चुकी है. वैसे वार्ड 17 में अभी पानी का कनेक्शन भी नहीं पहुंचा है. लोगों में इसको लेकर भी नाराजगी है.

Advertisements