Spread the love

सिदगोड़ा डाउन हॉल में समिति की आमसभा की बैठक सपन्न, प्रस्तुत किया गया आय-व्यय का ब्यौरा साथ ही कई समस्याओं पर की गई चर्चा ।

 

एसडीएम ने समिति सदस्यों से कहा कौशल विकास से जुड़कर राज्य ही नहीं देश विदेश में कृति स्थापित करें …

 

जमशेदपुर (ए के मिश्रा) : रविवार को आयरन स्लैंग पिर्कस लेवर्स को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड साकची जमशेपुर के द्वारा वार्षिक आमसभा जमशेदपुर सिदगोड़ा के बिरसा मुंडा टाउन हॉल में संपन्न हुई । वही समिति के अध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी जमशेदपुर धालभूम पीयूष सिन्हा की अध्यक्षता में संपन्न हुई । वही बताया गया की समिति की वार्षिक बैठक वर्ष 2008 के बाद 30 जुलाई 2023 रविवार को आमसभा आयोजित किया गया । उक्त कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी अधिक देखी गई ।

वही कार्यक्रम के दौरान मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अपने संबोधन में कहा कि विगत वर्षों का अंकेक्षण,आर्थिक लाभ हानि के साथ समिति की आर्थिक स्थिति पर विस्तार पूर्वक समीक्षा की गई । समिति की आए जो मुख्यतः लौह पदार्थ की निविदा सावधि जमा से प्राप्त सूद की राशि एवं दुकान किराए से प्राप्त राशि के बारे में विस्तार विस्तार पूर्वक समिति के सदस्यों को बताया गया । वही समिति द्वारा आय और व्यय की भी जानकारी दी गई जिसमें कर्मचारियों का वेतन, मृत सदस्यों के आश्रितों को अनुग्रह राशि एवं प्रतिबंध सदस्यों का यात्रा भत्ता पर खर्च का लेखाजोखा सभी सदस्यों को बताया गया ।

वही सदस्यों द्वारा बताया गया कि इस वर्ष स्लैग की डंिम्पंग कम होने से आर्थिक लाभ में गिरावट आई है । मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा सदस्यों से अनुरोध किया गया कि जो भी लोह सामग्री डम्प स्थल पर गिरती है उसे समिति में के सदस्य ही आपस में खरीद बिक्री करें अन्यत्र बेचे नही । इस मौके पर पर अध्यक्ष व अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को निदेर्शित किया की समय.समय पर स्थल का निरीक्षण करें ।

वही अनुमण्डल पदाधिकारी ने समिति को अश्वासन दिया की टाटा स्टील समिति को को जी स्लैक ज्यादा से ज्यादा उपलब्ध करवाए और डंपर की संख्य को बढ़ने और स्लैंग की खरीद बिक्री समिति के माध्यम से किया जाए । वही अनुमण्डल पदिधिकारी ने समिति के सदस्यों भारत सरकार की कौशल विकास योजना से जुड़कर स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़े और एक अच्छा उद्यम बनकर राज्य ही नहीं देश में अपना कृति स्थापित करें । स

Advertisements

You missed