विभिन्न मांगों को लेकर गम्हरिया पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्राओं ने कॉलेज कैंपस में की नारेबाजी, बोली- नहीं मिल रही आवश्यक सुविधाएं
रिपोर्टर – जगबंधु महतो
गम्हरिया : प्रखंड अंतर्गत उपरबेड़ा स्थित राजकीय महिला पॉलिटेक्निक जमशेदपुर में अनावश्यक रूप से कक्षाओं के स्थगित होने, सिलेबस समय पर पूरा नहीं होने और शिक्षकों को कक्षाएं लेने से रोकने को लेकर थर्ड सेमेस्टर की छात्राओं में भारी असंतोष है। छात्राओं ने प्राचार्य से इस मुद्दे पर चर्चा करने की कोशिश की लेकिन प्राचार्य द्वारा मिलने से इनकार किए जाने पर छात्राओं ने धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रही छात्राओं ने आरोप लगाया कि प्राचार्य समय-समय पर कक्षाएं सस्पेंड कर देते हैं कुछ शिक्षकों को पढ़ाने से रोकते हैं और यहां तक कि बिना ठोस कारण के छात्रों को भी सस्पेंड कर देते हैं। छात्राओं ने यह भी दावा किया कि उन पर शिक्षकों के खिलाफ नकारात्मक फीडबैक देने का दबाव डाला जाता है, ताकि शिक्षकों को हटाने की प्रक्रिया शुरू की जा सके। छात्राओं का कहना है कि वे अपने शिक्षकों के पढ़ाने के तरीके से संतुष्ट हैं क्योंकि शिक्षक हमेशा उनकी पढ़ाई में मदद करते हैं। लेकिन प्रशासनिक हस्तक्षेप के कारण शिक्षकों को पढ़ाने से रोका जा रहा है जिससे पठन-पाठन बाधित हो रहा है। छात्राओं ने संस्थान में बुनियादी सुविधाओं की कमी का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि कॉलेज में साफ-सफाई की व्यवस्था लचर है, बाथरूम और टॉयलेट गंदे रहते हैं तथा मेस की सफाई व्यवस्था खराब है, डे-स्कॉलर्स के लिए कैंटीन की सुविधा नहीं है। लगातार दो दिनों तक प्राचार्य से मिलने की कोशिश करने के बाद जब कोई जवाब नहीं मिला तो छात्राओं ने प्रदर्शन किया। इसके बाद प्राचार्य ने छात्राओं से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को जल्द हल करने का आश्वासन दिया। छात्राओं ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उचित समाधान नहीं निकला तो वे आगे भी प्रदर्शन जारी रखेंगी।
