24 दिनों से अस्पताल में भर्ती थी किशोरी, सीडब्ल्यूसी ने अपने संरक्षण में लिया मुंह दाब कर लाठी से किया गया है मारपीट, शरीर में पाये गये जख्म के निशान समिति कर रही किशोरी के परिजनों की तलाश, जारी किया गया उसका फोटो…
मौसम गुप्ता। दुमका:03 जनवरी से दुमका के फूलो झानो मेडिकल कालेज अस्पताल (पीजेएमसीएच) में भर्ती 12 वर्षीय मूक बधिर बालिका को बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) ने अपने देखरेख और संरक्षण में लेते हुए उसे धधकिया स्थित बालगृह में आवासित कर दिया है। आरंभिक जांच में पता चला है कि मूक बधिर इस किशोरी के साथ लाठी से मारपीट किया गया है।
उसके हाथ-पैर में जख्म के निशान मिले हैं। उसके शरीर पर कलम चुभाये जाने से बने निशान भी पाये गये हैं। यह बालिका अपना नाम, पता और घर की जानकारी देने में सक्षम नहीं है पर उसने इशारों में बताया है कि उसका आधार कार्ड बना हुआ है। समिति ने बालगृह के प्रभारी को किशोरी का आधार कार्ड का विवरण पता करने के लिए निर्धारित प्रक्रिया को अपनाते हुए सूचित करने का आदेश दिया है।
चैयरपर्सन डॉ अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि दुमका के पीजेएमसीएच के अधीक्षक ने दुमका के अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र देकर सूचित किया था कि 03 जनवरी की शाम में 108 एंबुलेंस के द्वारा एक 12 वर्षीय अज्ञात किशोरी को लाया गया था जिसे इलाज हेतु पेडियेट्रिक वार्ड में भर्ती किया गया था। किशोरी स्वस्थ्य हो चुकी है पर उसका कोई परिजन नहीं होने के कारण उसे डिस्चार्ज नहीं किया जा पा रहा है। किशोरी को आंशिक रूप से विक्षिप्त भी बताया गया है।
इस पत्र की प्रतिलिपि 27 जनवरी को बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष को दी गयी। समिति ने तत्काल चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम को अस्पताल भेजा जिसमें केस वर्कर निशा कुमारी व निकु कुमार और काउनसेलर सगुफ्ता शाहीन शामिल थे। केस वर्कर निशा कुमारी ने किशोरी को समिति के समक्ष प्रस्तुत किया। चेयरपर्सन डॉ अमरेन्द्र कुमार, सदस्य रंजन कुमार सिन्हा, डॉ राज कुमार उपाध्याय, कुमारी विजय लक्ष्मी ने इस मामले की सुनवायी करते हुए पाया कि बच्ची मूक-बधिर है पर इशारों के माध्यम से संवाद करती है।
समिति ने मूक-बधिर विद्यालय के इंचार्ज अनिल झा की मदद ली। उन्होंने इशारों में बात करने के बाद बताया कि किशोरी के माता-पिता हैं। वह बता रही है कि किसी ने उसका मुंह दबाकर उसे लाठी से पीटा है। हो सकता है कि इससे जबरन भीख मंगवाने का काम लिया जा रहा हो।समिति ने किशोरी के सर्वोत्तम हित में उसके परिवार की तलाश के लिए किशोरी का फोटा जारी करने का निर्णय लिया।
किशोरी का फोटो जारी कर समिति ने अपील की है कि जो कोई भी इस किशोरी या इसके परिवार के बारे में जानता है, वह सीडब्ल्यूसी के चेयरपर्सन डॉ अमरेन्द्र कुमार के मोबाइल नंबर 9431190087 पर संपर्क कर उसे उसके परिवार से मिलाने में समिति की मदद कर सकता है। किशोरी एवं उसके परिजनों के बारे में चाइल्ड हेल्पलाइन एवं डीसीपीयू को भी सूचना दी जा सकती है।
