जली ज्योत:
सजा राणी सती दादी का भव्य दरबार; लगा छप्पन भोग; राणी सती दादी का दो दिवसीय भादी अमावस्या महोत्सव धूमधाम से हुआ संपन्न…
सरायकेला: संजय मिश्रा
सरायकेला। अग्रसेन ठाकुरबाड़ी भवन मारवाड़ी धर्मशाला सरायकेला के प्रांगण में दो दिवसीय राणी सती दादी का 35 वां वार्षिकोत्सव बुधवार की सुबह हर्षोल्लास के साथ शुरू हुआ। दादी की प्रतिमा को कोलकाता से आए फूलों से आकर्षक रूप से सजाया गया एवं भव्य रूप दिया गया। संध्या में मारवाड़ी धर्मशाला परिसर में स्थित राणी सती दादी की पूजा अर्चना, ज्योति जागरण एवं मंगलपाठ भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधान पूजारी पंडित ब्रजमोहन शर्मा एवं मुख्य भक्त पवन अग्रवाल के निर्देशन में पुजन कार्य संपादित किए गए। संध्या में ज्योति जलाई गई। राणी सती दादी को छप्पन भोग भी लगाया गया। ध्वजा पूजन के बाद ज्योति जागरण शुरू हुआ, जो वृहस्पतिवार की दोपहर तक चला।
गणेश वंदना से भजन माला की हुई शुरुआत : –
इस अवसर पर जमशेदपुर से आए भजन गायक मनोज शर्मा (मोनू) एवं उसकी मंडली ने गणेश वंदना से भजन माला की शुरुआत की। उन्होंने मंगल पाठ के बीच दादी जी मोर पधारो मां की आरती उतारो, चंदन चौक उरांवा मंगल कलश सजावा-आओ ना दादी मारो आंगना आदि भजन गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। भारी संख्या में भक्तों ने माता का पूजन और दर्शन किया। बृहस्पतिवार की सुबह 11:30 बजे दादी की ज्योत जलाई गई। एवं आरती उपरांत भंडारे का भक्तों ने सेवन किया।
इस अवसर पर दादी परिवार द्वारा सरायकेला में दादी के भव्य निर्माणाधीन मंदिर का निर्माण लगभग पूरा होने की जानकारी दी गई। एवं बसंत पंचमी के अवसर पर शुभारंभ करने की घोषणा की गई। मौके पर उपस्थित भक्तों ने मंदिर निर्माण हेतु बढ़-चढ़कर सहयोग करने की घोषणा की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जमशेदपुर के समाजसेवी दीपक भालोटिया, सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, विकास चौधरी, नरेश अग्रवाल, रवि अग्रवाल, विपीन चौधरी, नितिन अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, अरुण सेक्सरिया, दिनेश अग्रवाल इत्यादि भारी संख्या में भक्त उपस्थित रहे।