सिंदरी के झारखंड धाम मन्दिर रांगामाटी के प्रांगण से श्री श्री 108 राम चरित्र मानस यज्ञ का भव्य कलश यात्रा निकाला गया…
सिंदरी:सरदार हरेन्द्र सिंह
सिंदरी के झारखंड धाम मन्दिर रांगामाटी के प्रांगण से श्री श्री 108 राम चरित्र मानस यज्ञ का भव्य कलश यात्रा निकाला गया। इस कलश यात्रा में मे हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए, जिसमें 251 महीला कलश उलाई यह कलश यात्रा RM4 IM टाइप होते हुई शहरपुरा शिव मंदिर तालाब में पहुंची.
इस कलश यात्रा में गाजे बाजे के साथ सिंदरी विधायक इंद्रजित महतो की पत्नी तारा देवी, विधायक प्रतिनिधि कुमार महतो, भाजपा नेता दिनेश सिंह, विजय सिंह, अनीमा सिंह आदि समेत हजारों उपस्थित थे।
