Spread the love

ग्राम सभा के तर्ज पर नहीं चयन किया गया है अबुवा आवास का सूची, ग्रामीणों बैठक कर जताया विरोध…

काठीकुंड झंटु पाल: प्रखंड के कदमा पंचायत अंर्तगत लखनपुर गांव में रविवार को आम सभा कर ग्रामीणों अबूवा आवास योजना में काफी गड़बड़ी होने का आरोप लगाया। झारखण्ड सरकार की महत्वकांक्षी योजना में से एक योजना अबूवा आवास योजना है यह योजना उन लोगों के लाया गया जो कच्चा मकान में रहे। ऐसे लोगों को पक्का मिल सकें जिसको लेकर वर्तमान सरकार लगातार हर संभव प्रयास कर रहे।

Advertisements

कदमा पंचायत के लखनपुर गांव के ग्रामीणों आवास योजना में गड़बड़ी होने का आरोप लगाते हुए ग्रामीण असीम अंसारी ने बताया की ग्राम सभा के तर्ज पर अबुवा आवास की सूची नही बनाया गया जिससे उन गरीबों को हक को छीना जा रहा है जिससे उनके हक है ऐसे लाभुक जिसको आवास की अत्यंत आवश्यकता है उन्हे सूची के अंतिम पायदान में रखा गया है ऐसे ज़रूरतमंद लोग अबूवा आवास के लाभ से वंचित हो रहे है।

इस मामले को लेकर कदम पंचायत के मुखिया ने बताई की ऐसे कई त्रुटियां की गई है जो कि ग्राम सभा के तर्ज पर चयन किए गए लाभुकों की सूची में गड़बड़ी है। इस मामले को लेकर बीडीओ गौरव कुमार राय ने बताया की मामले पर संज्ञान लेते हुए गांव जा कर ग्रामीणों की जो आपत्ति थी उस आपत्ति के तर्ज पर कार्यवाही किया गया है। इस आम सभा में सलीम मिया, इब्राहिम मिया, श्यामल मरांडी, दिव्यांग इजामामुल हक, सुलतान अंसारी, बुदिन हंसदा।।

Advertisements

You missed