सरायकेला ज़िला पुलिस द्वारा तीसरी बार जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का सफल आयोजन
रिपोर्ट: जगबंधु महतो, आदित्यपुर
आदित्यपुर (सरायकेला) । जनता और पुलिस के बीच संवाद को सशक्त करने की दिशा में सरायकेला जिला पुलिस द्वारा झारखंड पुलिस के निर्देश पर तीसरी बार जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह पहल जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में एक साथ आयोजित की गई, जिसमें लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी समस्याएं सीधे पुलिस अधिकारियों के समक्ष रखीं। कार्यक्रम का मुख्य केंद्र आदित्यपुर स्थित एसिया सभागार रहा, जहाँ आदित्यपुर, आरआईटी, गम्हरिया, कांड्रा और राजनगर के थाना प्रभारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे। वहीं, खरसावां थाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम में खरसावां, कुचाई, सरायकेला, दलभंगा तथा सीनी ओपी के अधिकारी शामिल हुए। इसके अलावा चांडिल अनुमंडल कार्यालय में नीमड़ीह, कपाली एवं चांडिल थानों के पदाधिकारी, और चौका थाना परिसर में तिरुलडीह, ईचागढ़ व चौका थाना के पदाधिकारी जन समस्याएं सुनने के लिए मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत ने बताया कि जनता की भागीदारी संतोषजनक रही और इसे और अधिक प्रभावी बनाने के लिए कार्यक्रमों को अनुमंडल और अंचल स्तर पर विस्तार दिया गया है। उन्होंने कहा, “इस पहल का उद्देश्य है पुलिस और आम नागरिकों के बीच विश्वास और संवाद को मज़बूत करना, तथा लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना।” इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने अपनी शिकायतें—जैसे कि लंबित कांड, भूमि विवाद, पेयजल समस्याएं और अन्य प्रशासनिक मुद्दे—पुलिस अधिकारियों के समक्ष रखीं। जनता ने इस पहल की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि यह कार्यक्रम ग्रामीण इलाकों में न्याय और भरोसे की नई मिसाल बनेगा।कार्यक्रम में एसडीपीओ समीर सेवइयां, एसडीओ निवेदिता नियति, गम्हरिया अंचलाधिकारी अरविंद कुमार बेदिया, तथा संबंधित थाना क्षेत्रों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
Related posts:
