Spread the love

 

‘आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत सरायकेला, खरसावां, कुचाई, गम्हरिया तथा चांडिल प्रखंड मे विभिन्न पंचायतों तथा नगर निकाय क्षेत्र के विभिन्न वार्ड में शिविर का हुआ आयोजन; कुचाई प्रखंड के छोटा सेगोई पंचायत में आयोजित शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए विधायक दशरथ गागराई; कहा…..

अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना शिविर का मुख्य उदेश्य…

सरायकेला: संजय मिश्रा ।

‘आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत जिले के सरायकेला, खरसावां, कुचाई, गम्हरिया तथा चांडिल प्रखंड के विभिन्न पंचायत में पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। वहीं नगर निकाय क्षेत्र के नगर निगम आदित्यपुर क्षेत्र के वार्ड संख्या 17 एवं नगर पंचायत सरायकेला के वार्ड संख्या 4 में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न क्षेत्र से सम्बन्धित शिकायतों का निराकरण किया किया गया। साथ ही शिविर में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी तथा योग्य लाभुकों का आवेदन प्राप्त किया गया। वहीं दर्जनों लाभुकों को ऑन-द-स्पॉट सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की लाभ प्रदान की गई।
कुचाई प्रखंड के छोटा सेगोई पंचायत में आयोजित पंचायत शिविर में बतौर मुख्य अतिथि खरसावां विधायक दशरथ गागराई पहुंचे।

Advertisements
Advertisements

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई एवं परियोजना निदेशक आईटीडीए संदीप कुमार दोराइबुरु उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि अंतिम पायदान में खड़े व्यक्तियों तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना शिविर का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि गांव एवं ग्रामीणों के विकास को लेकर सरकार लगातार तीसरे चरण में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। ताकि विभिन्न योजनाओं से वंचित योग्य लाभुकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अपने पंचायत में ही प्राप्त हो सके।

शिविर के माध्यम से योजना के अतिरिक्त अन्य समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है ताकि लोगों को विभिन्न कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े। उन्होंने कहा कि अपने पंचायत में आयोजित शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ हेतु आवेदन करें। इस दौरान मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा शिविर में लगाए गए विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया गया। तथा विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। साथ ही शिविर में उपस्थित सभी लाभुकों (उपस्थित सभी लोग) को फलदार पौधा प्रदान कर सम्मानित किया गया।

विभिन्न पंचायत में आयोजित शिविर में प्राप्त आवेदन तथा निष्पादित मामले:-
सरायकेला (इटाकुदर)- 1443 आवेदन/ निष्पादन 894.
खरसावां (जोजोडीह)- 1526 आवेदन/ निष्पादन 400.
कुचाई (छोटासेगाई)- 1099 आवेदन/निष्पादन 500.
गम्हरिया (मुडिया)- 1511 आवेदन/ निष्पादन 214.
चांडिल (चावलीबासा)- 1682 आवेदन /निष्पादन 452.
नगर निगम आदित्यपुर (वार्ड संख्या- 17)- 72 आवेदन/निष्पादन 52.

Advertisements

You missed