ईचागढ़ प्रखंड के पंचायत भवन तुता में आयोजित शिविर में ईचागढ़ विधायक श्रीमती सविता महतो एवं कार्मिक प्रशासनिक सुधार राजभाषा विभाग झारखंड सरकार के प्रधान सचिव प्रवीण टोप्पो के द्वारा शिविर का किया गया निरीक्षण; विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का किया गया वितरण।
सभी पात्र लाभुकों को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करना शिविर का मुख्य उदेश्य: प्रवीण टोप्पो…
सरायकेला- संजय मिश्रा ।
“आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम अंतर्गत इचागढ़ के पंचायत भवन तुता में आयोजित पंचायत स्तरीय शिविर में ईचागढ़ विधायक श्रीमती सविता महतो, कार्मिक प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग झारखंड सरकार के प्रधान सचिव प्रवीण टोप्पो तथा उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के द्वारा निरीक्षण किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मंचासीन मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा सामूहिक रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा शिविर में लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण कर अधिक से अधिक योग्य लाभुकों को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्रदान करने तथा अन्य विभिन्न समस्याओं का नियमानुसार यथाशीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने हेतू कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ईचागढ़ विधायक श्रीमती सविता महतो ने कहा कि सरकार राज्य के सभी पंचायतों में तिथिवार पंचायत स्तरीय शिविर आयोजित कर सभी योग्य लाभुकों को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस सार्थक प्रयास से लोगों की समस्याओं का निराकरण पंचायत स्तर पर किया जा रहा है ताकि लोगों को विभिन्न कार्यालयों का चक्कर ना लगाना पड़े। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि सरकार के इस पहल से योजना का सीधा लाभ लाभुकों को मिल रहा है। वही कार्मिक सचिव प्रवीण टोप्पो ने कहा कि राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चलाया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य शत प्रतिशत पात्र लाभुकों को लाभान्वित करना है। शिविर में आये सभी योग्य लाभुकों से आवेदन प्राप्त कर उन्हें लाभान्वित करें।
मौके पर लाभुकों के बीच योजनाओं के स्वीकृति पत्र, धोती साड़ी, कम्बल व जेएसएलपीएस दीदीयों के बीच आत्मनिर्भर बनाने हेतु चेक के माध्यम से राशि, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, साईकिल खरीद हेतू चेक के माध्यम से राशि, समेत विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभुकों के बीच परिसम्पतियों का वितरण किया गया।
