Spread the love

विधायक ने 17 करोड़ की लागत से अनुमंडलीय अस्पताल का पुन निर्माण सह नर्स व डाॅक्टार क्वाटर का किया भूमिपूजन…

चांडिल (सुदेश कुमार)

Advertisements
Advertisements

चांडिल प्रखंड के गांगुडीह स्थित चांडिल अनुमंडल अस्पताल भवन के पुनर्निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया । शिलान्यास कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सविता महतो, प्रमुख राम कृष्ण महतो रूचाप मुखिया प्रतिनिधि बोनु सिंह सरदार,अनुमण्डल पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो, बीडीओ तालेश्वर रविदास सहीत झारखंड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय सदस्य गुरूवरण किस्कु, पप्पु वर्मा, काबलू महतो, विधायक की बेटी स्नेहा महतो सहित पार्टी के पदाधिकारी को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया ।

विधायक ने 17 करोड़ की लागत से अनुमंडलिय अस्पताल का पुन निर्माण सह नर्स व डाॅक्टार क्वाटर का मुख्य अतिथि विधायक सविता महतो के साथ ग्रामीण और उपस्थित अतिथि ने नारियल फोड़कर विधिवत रुप से शिलापट्ट का अनावरण कर शिलान्यास किया।

वही इस दौरान विधायक ने जन सबोधन में कहा यह कार्य मेरे पति स्व0 सुधीर महतो की महत्वाकांक्षी सोच रहा है जिससे लेकर वर्ष 2008 में 100 बेड का चाण्डिल अनुमण्डल स्तरीय अस्पताल का सपना देखा था । इस लम्बे समय के दौरान अस्पताल का कार्य अघूरा पड़ा रहा । वर्तमान में पूर्व मुख्यमं.त्री हेमंत सोरेन ने अस्पताल भवन का पुनर्निर्माण कार्य 17 करोड़ रुपये कि स्वीकृति दिया जिसके लिए धन्यवाद प्रगट की।

उन्होंने कहा जिसका आज भूमि पुजन किया जा रहा है । जो 18 माह में निर्माण हो कर चांडिल बासीयों को इसका लाभ मिल सकेगा । वही विधायक ने कहा कि मेरे पति स्वर्गीय सुधीर महतो के कार्यकाल के दौरान जो अधुरा पड़ा था जिसे पूरा किया जा रहा है। विधायक ने कहा चुनाव से पूर्व जनता से किए गए सभी वादे को अब धीरे धीरे पूरा किया जा रहा है । इस क्रम में विधायक ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धन्यवाद देते हुए कहा आज चांडिल के जनता के दुख दर्द को अनुभव करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अनुमंडल अस्पताल का पुन निर्माण कार्य की स्वीकृती दी ।

Advertisements

You missed