मुसाबनी लेबर यूनियन का पुनर्गठन किया गया …
घाटशीला दीपक नाग (ब्यूरो झा0)
मुसाबनी माइंस लेबर यूनियन का एक प्रतिनिधि मंडल युनियन के अध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह के नेतृत्व में एचसीएल /आईसीसी के जीएम (यूनिट हेड) श्याम सुंदर सेठी से मिलकर मुसाबनी माइंस और मजदूरों से जुड़े समस्याओं पर विस्तार से बातचीत किए ।
मुख्य रूप से इन बिन्दुओं पर बाते हुई :-
# मुसाबनी माइंस वेलफेयर फंड के ऑडिट के बारे में बातचीत हुआ जो लगभग पूरी होने की स्थिति में है ।
# मुसाबनी ग्रुप ऑफ़ माइंस के फ़ॉरेस्ट क्लीयरेंस से संबंधित मुद्दे पर बातचीत हुआ इससे पहले इस मुद्दे पर खान सचिव से भी मुलाक़ात किये थे इस पर युनियन की और से हरसंभव सहयोग का भरोसा दिए ।
# युनियन के पुनर्गठन के पश्चात नए महासचिव शनसनत कालटू चक्रवर्ती जी तथा नई बनी कमिटी का अध्यक्ष जी के द्वारा जी एम साहब से परिचय करवाया गया ।
इससे पहले आज सुरदा स्थित युनियन कार्यालय में युनियन के अध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह के अध्यक्षता में एक बैठक किया गया जिसमे यूनियन के कमिटी का पुनर्गठन किया गया । इस बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह, डेप्युटी प्रेसिडेंट एस एन मेहता, कार्यकारी अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, उपाध्यक्ष बी. सी. महंता, उपाध्यक्ष पूर्णचंद्र भकत, महासचिव सनत कालटू चक्रवर्ती, सचिव मकरा पातर, सहायक सचिव उमापद मदीना, सहायक सचिव पंचानन महतो, कोषाध्यक्ष संजय बोस को बनाया गया हैं ।
Related posts:
