आयोघ्या से आये कलश को लेकर संकरा पंचायत के देवस्थलों का भ्रमण किया गया…
बहरागोड़ा (देवाशीष नायक) बहरागोड़ा का सकरा पंचायत का शासन गांव में अयोध्या से कलश यात्रा को लेकर नगर भ्रमण किया है और शासन गांव के शिव मंदिर से लेकर रैंकणी मंदिर और काली मां का मंदिर तक कलश यात्रा निकली गई । इस मौके पर उपस्थित कल्याण सामल, देवदत्त उपाध्याय, बापी प्रहाराज, सिटी कांथो जाना, गणेश नायक आदि उपस्थित थे
