Spread the love

तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर खेत में उतरा, कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बाइक सवार को बचाने के क्रम में घटना घटी…

जमशेदपुर/, पोटका अभिजीत सेन:
पोटका प्रखंड अंतर्गत कोवाली थाना क्षेत्र के चाकड़ी मेला से बिष्टुपुर लौट रहे तेज रफ्तार बोलेरो कोवाली थाना से 100 मी दूरी पर बाइक सवार को बचाने के क्रम में तेज रफ्तार बोलेरो खेत में उतर गया | जिसके कारण बड़ा हादसा टला वही बोलेरो में महिला बच्चा समेत 8 लोग सवार थे | सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं | ड्राइवर ने बताया कि बाइक सवार को बचाने के क्रम में घटना घटी हालांकि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है | बोलेरो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया |मौके पर कोवाली पुलिस पहुंचकर छानबीन में जुट गई।