श्रीराम DIVINE अकादमी गम्हरिया के छात्राओं ने सी० बी० एस० इ० में 90 प्रतिशत का आंकड़ा पार किया …
आदित्यपुर (सुदेश कुमार) सी० बी० एस० इ० न्यू दिल्ली द्वारा 2024 में आयोजित मैट्रिक कि परीक्षा में श्रीराम DIVINE अकादमी, गम्हरिया का 127 छात्र छात्रा सम्मिलित हुए थे जिसमे सभी ने अच्छे अंको से सफलता हासिल कि है। उपरोक्त छात्र छात्रावो में से 22 छात्र द्वितीय श्रेणी से जबकि 105 छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है। आकृति शर्मा, अलीशा प्रसाद एवं खुशबु कुमारी ने 90 % अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन कि है, वहीं 18 छात्रों ने 85% से 89% के बीच अंक प्राप्त किये हैं।
बच्चो के इस गरिमायी सफलता से विद्यालय परिवार के साथ-साथ अविभावको में भी खुशी कि लहर है। विद्यालय कि प्रधानाध्यापिका श्रीमती वंदना सिंह रॉय ने शिक्षको के प्रति अपना आभार ब्यक्त करते हुए छात्रो के उज्वल भविष्य कि कामना किये। विद्यालय के निदेशक श्रीराम यादव ने छात्रो के औअल दर्जे के प्रदर्शन पर आपर हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यालय परिवार के प्रति अपना आभार व्यक्त किये तथा छात्रो के स्वर्णिम भविष्य कि कामना किये।
