Spread the love

चिलगु के आयोजित तीन दिवसीय मेला  नकली शराब और जुआ खेल से रहा गुलजार, मेला कमिटि ने दी पुलिस प्रशासन को सीधी चुनौती…

चाण्डिल (कल्याण पात्रा): जिला प्रसाशन की तरफ से नववर्ष के पूर्व से ही शराब पर नकेल कसने की तैयार कर चुकी थी । कई जगह पर वृहत् पैमान पर शराब की जब्ती की गई । लोगों में विश्वास जिला प्रशासन पर जगने लगी । नतीजन क्षेत्र में नववर्ष के दौरान शराब पीकर सड़क दुर्धटना में कमी देखी गई । परन्तु चिलगु में आयोजित तीन दिवसीय मेंला में नकली शराब खुले आम बेच कर प्रशासान को मेला कमिटी ने चुनौती दे डाली…..

सवाल चिलगु मेला कमिटि को मेला लगाने की अनुमति दी गई या शराब बचने की …..

चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चिलगु में सार्वजनिक मेला कमिटी चिलगु ने जिला के पुलिस कप्तान और चांडिल पुलिस को खुली चुनौती दी है। नववर्ष के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय मेला में खुलेआम जुआ खेल तथा नकली शराब की बिक्री हुई।

वही स्थानीय लोगों ने बताया की नकली शराब स्थानीय लोगों के द्वारा  मेले में उपलब्ध कराया गया था । लगभग 10 लाख से अधिक की शराब का व्यपार हुआ है । वही  नववर्ष के अवसर पर मुर्गा लड़ाई तथा 5 लाख से अधिक हब्बा डब्बा में रोजगार किया गया है । खुलेआम जुआ खेल और मेला में नकली शराब ने जिला प्रसाशन और स्थानीय थाना को कटधरे में खड़ा कर दिया है ।

सवाल बना हुआ है कि दर्जनों दुकानों पर विभिन्न ब्रांड के नकली शराब की बिक्री हुई। आखिर पुलिस ऐसे जुआ खेल और नकली शराब बिक्री के खिलाफ कार्रवाई करने से क्यों कतरा रही हैं? क्या चिलगु मेला कमिटी को खुलेआम जुआ खेल करवाने तथा नकली शराब की दुकानें लगाने की खुली छूट दी गई हैं? ऐसे मामलों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं होने के कारण ही जिला पुलिस के ऊपर तरह तरह के आरोप लगाए जा रहे है ।

लोगों में चर्चा बना हुआ है कि पुलिस आसनबनी, दलमा के क्षेत्र, और चिलगु में बैठे नकली शराब बनाने वाले मिनी फैक्टरी कर छापा मार कर कार्रवाही कर आमजनों को छलने का काम कर रही है । यदि कार्रवाही सही होती तो चिलगु में आयोजित तीन दिवसीय मेंला में खुलेआम शराब की विक्री नहीं होती । वही ग्रामीणों ने आरोप लगाया की बिना पुलिस के मिलिभगत से चिलगु मेला कमिटि खुले आम जिला प्रसाशन को चुनौती नहीं देती..

अब देखना होगा की चाण्डिल पुलिस चिलगु मेला कमिटि पर कार्रवाही करती है या जनवरी में होने वाले और अन्य मेला कमिटि को भी शराब बेचने की खुलेआम अनुमति देती है ।

Advertisements

You missed