Spread the love

वन एवं वन्य जीव के संरक्षण को लेकर बुंडू गांव के ग्रामीणों ने की नई पहल…

सरायकेला (संजय मिश्रा ) । वन एवं वन्य जीव के संरक्षण को लेकर अक्सर की गई और किया जा रहे प्रयासों की बातें सामने आती रहती है। इसी क्रम में सरायकेला प्रखंड के बुंडू गांव निवासियों ने वन एवं वन्य जीव के संरक्षण एवं सुरक्षा को लेकर नई पहल शुरू की है। इसके तहत ग्रामीणों ने बुंडू जंगल के संरक्षण को लेकर ग्राम सीमा पर जागरूकता साइन बोर्ड स्थापित किया है। जिसमें सभी लोगों से विनम्र अपील की गई है कि बुंडू गांव में सभी का स्वागत है।

Advertisements

बुंडू जंगल में शिकार करना सख्त मना है। और पेड़ पौधे काटना भी मना है। साइन बोर्ड के माध्यम से बुंडू गांव के समस्त ग्राम वासियों ने बताया है कि इस बुंडू जंगल में मोर, तोता एवं खरगोश सहित अन्य जंगली जानवर है। पेड़ पौधों एवं पशु पक्षी का संरक्षण करना हम सभी का परम कर्तव्य है। इस अवसर पर गांव के रयबु नाथ, आर्यन पूर्ति, नीलचाँद नाथ एवं गोमेया लेयांगी सहित जागरूक सदस्य मौजूद रहे।

Advertisements

You missed