Spread the love

उमराव साधो कुजुर का कार्य समाज के हर वर्ग के लिए अनुकरणीय है ..दीपक प्रकाश

राँची/नामकुम /अर्जुन कुमार ।

बुधवार को प्रखण्ड के सदाबहार चौक स्थित खिजरी के पूर्व विधायक साधो कुजूर का आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर व माला पहनाकर 42 वां पुण्यतिथि मनाया गया  l इस अवसर  पर साधो कुजुर मेधा सम्मान समारोह का आयोजन रेवल पैलेस में किया गया ।  कार्यक्रम का आयोजन उमराव साधो कुजुर मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा किया गया,जिसमें इस वर्ष मैट्रिक और इंटर में पास किए छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया,सम्मान समारोह के पूर्व नामकुम सदाबहार चौक स्थित स्व उमराव साधो कुजुर की मूर्ति का जनजाति रीति रिवाज के साथ खिजरी के पाहन लोंदई पाहन ने पूजा अर्चना किया, पूजा अर्चना कर लोगों ने स्व कुजुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया,साधो कुजुर मेधा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सह भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश  ने उपस्थित मेधावी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने स्व उमराव साधो कुजुर को देखा था और उनसे रूबरू होने का अवसर मिला था,

वे मिलनसार और हमेशा सभी को मदत करने को तैयार रहते थे,बात अगर सही हो तो सभी को मदत करते थे उनके मदत के कारण कितनों का परिवार संवरा है,उन्होंने मेधा सम्मान में उपस्थित बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि जीवन में कोई भी काम असंभव नहीं है,अगर ईमानदारी पूर्वक  कोशिश किया जाए तो हर काम मुमकिन है,इसलिए मेहनत करना है और मां बाप के साथ परिवार,समाज और देश के लिए सकारात्मक योगदान देना है,उन्होंने कहा कि बच्चे मां बाप के काम को उनकी अच्छाई को आगे बढ़ाते है,आरती कुजुर  साधो कुजुर  के काम को आगे बढ़ा रही है यह देख कर खुशी होती है,बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना करते हर संभव मदद करने का भरोसा दिया ।

इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि तकनीकि विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अमर कुमार चौधरी ने मेधा सम्मान समारोह में उपस्थित बच्चों को सर्वप्रथम बधाई देकर उनके लिए मंगल कामना करते हुए कहा कि एग्जाम में केवल अच्छे नंबर आय ये जरूरी नहीं बल्कि अच्छे नंबर के साथ अच्छा इंसान बनना जरूरी है,आज की शिक्षा में शिक्षा पद्धति में हमारे बच्चे इसलिए भी ज्यादा नंबर नही ला पाते क्योकि उनकी मातृभाषा कुछ और होती है और पढ़ाई किसी और भाषा में होती है,इसलिए स्थानीय भाषा में पढ़ाई हो और हमे भी स्थानीय भाषा को सीखने और बोलने की जरूरत है साथ ही शिक्षा के प्रति हमेशा जागरूक और पढ़ाई के महत्त्व पर जोर देने वाले खिजरी के कर्मठ,जुझारू और मेहनती पूर्व विधायक उमराव साधो कुजुर के जीवन से सिख लेने की जरूरत है,साधो कुजुर मेधा सम्मान समारोह में 107 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया

सभा की अध्यक्षता उमराव साधो कुजुर मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष चंदन कुजुर,स्वागत भाषण ट्रस्ट की सचिव सुश्री श्वेता केरकेट्टा और संचालन खिजरी के उप मुखिया  सुजीत कुमार सिन्हा ने किया । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में स्व उमराव साधो कुजुर  की धर्मपत्नी तुलसी कुजुर  उपस्थित रही । ,

मेधा सम्मान समारोह को ट्रस्ट के संयोजक लाल काली शरण नाथ शाहदेव, कमल दास गोस्वामी, सुखदेव गोप, रामानन्द पांडेय,मनोहर कुमार,सांसद प्रतिनिधि  प्रमोद सिंह,मंडल अध्यक्ष अशोक मुंडा आरती कुजूर, आशीष ठाकुर,मंजुलता दुबे,बबिता वर्मा,सीमा सिंह,लक्ष्मी कुमारी,पुनीता राय,शकुंतला जयसवाल,रेणुका मुर्मू,जय इंदवार, आर पी सिंह,बिरसा पहन,माधुरी देवी,रेनू कुमारी,लतिका सोलंकी,शंकर मुंडा,अनिरुद्ध पांडेय,द्वायपन दास, बिमल सिन्हा,नरेश कुमार, संतु गोप,रमेश गुप्ता,दुर्गा जीतवाहन महतो,कौरियार, पुष्पा चौधरी,प्रज्ञा भारती,शिल्पी देवी,तेतरी कुजुर,शनिचरिया देवी, पुष्पा टोप्पो,आशा कच्छप,जमुना देवी,सुमरी देवी,अनिता कच्छप,बेला एक्का,पिंकी खोया,साधो उरांव, एतवा विश्वकर्मा, शनिचरवा लकड़ा सहित हजारों लोग उपस्थित रहें ।

Advertisements

You missed