मैट्रिक के म्यूजिक की परीक्षा में जिले में नहीं रहे एक भी परीक्षार्थी…
इंटरमीडिएट की परीक्षा में 6571 परीक्षार्थी परीक्षा में हुए शामिल; डीईओ ने तीन परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण…
संजय मिश्रा सरायकेला: झारखंड अधिविद् परिषद रांची के तत्वावधान में आयोजित की जा रही मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा के तहत मंगलवार को मैट्रिक की परीक्षा में म्यूजिक की परीक्षा में जिले में एक भी परीक्षार्थी नहीं रहे। जबकि इंटरमीडिएट के हिस्ट्री विषय की परीक्षा में 6708 परीक्षार्थियों में 6571 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। और 137 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे।
इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा ने परीक्षा केंद्र उत्क्रमित उच्च विद्यालय दुगुनी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय कोलाबीरा एवं मध्य विद्यालय चांडिल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा केंद्रों पर सुव्यवस्थित तरीके से परीक्षा का संचालन जारी पाया गया। मंगलवार को आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा शांतिपूर्ण रही। कहीं से किसी तरह के कदाचार की सूचना नहीं है। जबकि प्रथम पाली के मैट्रिक की परीक्षा में किसी भी परीक्षा केंद्र में परीक्षा नहीं थी।