तृतीय दो दिवसीय झारखंडी विलुप्त परंपरा, कला एवं संस्कृति तथा खेलकूद कार्यक्रम-2024 आगामी 15 एवं 16 नवंबर को…
सरायकेला: संजय मिश्रा । ग्रामीण फुटबॉल एकेडमी कोलाबीरा के तत्वावधान प्रतिवर्ष बिरसा जयंती एवं झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर दो दिवसीय झारखंडी विलुप्त परंपरा, कला एवं संस्कृति तथा खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष भी प्रत्येक वर्ष की भांति कोलाबीरा फुटबॉल ग्राउंड में आगामी 15 एवं 16 नवंबर को समारोह पूर्वक तृतीय दो दिवसीय झारखंडी विलुप्त परंपरा, कला एवं संस्कृति तथा खेलकूद कार्यक्रम-2024 का आयोजन किया जाएगा।
क्षेत्र प्रसिद्ध उक्त कार्यक्रम की तैयारी को लेकर ग्रामीण फुटबॉल एकेडमी कोलाबीरा के संस्थापक पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी सह जिला परिषद सदस्य शंभू मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले दिवस के कार्यक्रम की उद्घाटनकर्ता पद्मश्री छुटनी महतो होगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन उपस्थित होंगे। पहले दिन 17वां ग्रामीण फुटबॉल चैंपियन ट्रॉफी-2024 का आयोजन मात्र आठ नामचीन फुटबॉल टीमों के बीच खेला जाएगा।
जिसमें प्रत्येक टीम से 9-9 खिलाड़ी खेलेंगे। भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बच्चों के लिए दौड़ प्रतियोगिता, युवाओं के लिए रस्सा-कस्सी तथा वृद्ध महिला, पुरुष एवं विवाहित महिलाओं के लिए दीप प्रज्वलन, तीर्थ यात्रा दर्शन एवं भ्रमण और हांडी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। पहले दिन के कार्यक्रम में ही भुआंग नाच, पाहाड़ी नाच, बाराभुम, सिंहभूम एवं सरायकेला-खरसावां शैली में छऊ नृत्य का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 16 नवंबर को दिन के 12:00 से सभी परंपरा कला एवं संस्कृति नाच गान के तहत बुढ़ी गाड़ी, दामाई, कांठ्ठी, मुंडारी, हो, घोड़ा नाच, पेंउगानी, जॉत, करम नाचबाज का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयोजन का उद्देश्य झारखंड के विलुप्त होते परंपरा, कला एवं संस्कृति को जागृत कर संरक्षण देना और खेल प्रतिभाओं का विकास करना है।