Spread the love

BIT सिंदरी के असैनिक अभियंत्रण विभाग के तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने संथान में बन रहे भवन का शैक्षणिक दौरा किया और बन रहे नव निर्मित भवन की ली जानकारी…

सिंदरी ( सरदार हरेंद्र सिंह)  बी आई टी सिंदरी के असैनिक अभियंत्रण विभाग के तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा संस्थान में नवनिर्मित अकादमिक काम्प्लेक्स एवं आर एंड दी बिल्डिंग का शैक्षणिक दौरा किया गया। इस शैक्षणिक दौरे के माध्यम से विद्यार्थियों को सिविल में वास्तविक समय में होनेवाले तकनीकी जानकारी को अर्जित कारने का अवसर मिला । छात्रों ने कंस्ट्रक्शन में होनेवाले विभिन्न अंगों का निरिक्षण किया एवं उसके डिज़ाइन और ढांचे की विशेषताओं पर विशेषज्ञों से ज्ञान प्राप्त किया। छात्रों को कंस्ट्रक्शन में आनेवाले तकनिकी चुनौतियों के बारे में भी साइट engineers ने अवगत कराया। इस शैक्षणिक दौरे के लिए निदेशक बी आई टी सिंदरी , प्रो पंकज राय ने महत्वपूर्ण भूमिका प्रदान की। शैक्षणिक दौरे के दौरान असैनिक अभियंत्रण विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जीतू कुजूर, प्रो विक्रमा पांडेय , प्रो यू के सिंह, प्रो प्रफुल्ला कुमार शर्मा , प्रो माया राजनारायण रे , प्रो बी डी यादव, एवं सिविल विभाग के अन्य समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे। साइट पर उपस्थित साइट इन चार्ज शिव कुमार राजन, साइट प्लानिंग इंजीनियर प्रणव कुमार, साइट इंजीनियर सुजीत कुमार, प्रिंस , अमरजीत एवं एम एन कुमार ने विद्यार्थियों के सरे प्रश्नों का समुचित उत्तर दिया।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed