Spread the love

तीन दिवसीय मांझी परगाना महाल का वार्षिक सम्मेलन सम्पन्न

हर घर में बच्चे शिक्षित होंगे तभी समाज आगे बढ़ेगा : रामेश्वर बेसरा

रिपोर्ट : कल्याण पात्रो

चांडिल : पातकोम दिशोम मांझी पारगाना महाल चांडिल, नीमडीह, ईचागढ व कुकड़ू का बीते शुक्रवार से चल रहे तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन रविवार को समापन हुआ। सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि देश पारगाना रामेश्वर बेसरा उपस्थित हुए। सम्मेलन में चांडिल, नीमडीह, कुकड़ू व ईचागढ से संथाल समाज के युवा नौजवान बुजुर्ग अपनी पारंपरिक परिधान पहनकर सम्मेलन में पहुंचे। वहीं सम्मेलन को श्यामल मार्डी, नेपाल बेसरा, सोमचांद मार्डी समेत कई वक्ताओं ने अपना विचार रखे। पारगाना रामेश्वर बेसरा ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा आज के युवा ही समाज की रीढ़ की हड्डी है। संथाल समाज को सही दिशा में ले जाने के लिए युवा पीढ़ी को आगे आना होगा। चांडिल नीमडीह ईचागढ कुकड़ू के संथाल बहुल गांवों में ओलकिकी लिपि में संचालित करीब 10 विद्यालय के छात्र छात्राओं को मांझी पारगाना महाल की और से कलम व कापी सम्मानित किया गया। वहीं इन ओल चिकी विद्यालय में बहाल शिक्षक व शिक्षिका को संथाली पांची धोती व साड़ी देकर सम्मानित किया गया।