Spread the love

ग्रामसभा ने बालू उठाव पर लगाया रोक, बालू माफिया ने विजय किईरी पर तिरूलडीह थाना में किया रंगदारी का मामला दर्ज,जिला लोक जनप्रतिनिधि निगरानी परिषद् ने तिरूलडीह थाना प्रभारी पर अवैध कारोबारीयों के साथ मिलिभगत का लगाया आरोप, उच्च पदाधिकारी से जांच की मांग….

तिरूलडीह थाना प्रभारी पर अवैध कारोबारीयों के साथ मिलिभगत का लगाया आरोप…निगरानी परिषद्

चांडिल (सुदेश कुमार) : तिरूलडीह थाना क्षेत्र में लगातार अवैध बालू का उठाव जारी है । वही स्थानिय लोगों ने बताया कि क्षे़त्र में स्टाॅक बालू का उठाव जारी है । जबकी जिला स्तर पर टाॅस फोर्स का गठन किया गया है । जिसमें अंचल अधिकारी और स्थानीय थाना के द्वारा समन्वय स्थापित कर रोक लगाने का आदेश जारी है । परन्तु तिरूलडीह थाना ने बालू के अवैध कारोंबारियों के साथ समन्वय स्थापित कर राजस्व की चोरी की जा रही है ।

वहीं ग्राम सभा के द्वारा जिला स्तरीय जिला लोक जन प्रतिनिधि निगरानी परिषद् के सदस्यों द्वारा चैका के होटल में प्रेस कांफ्रेंस का अयोजित कर बताया की जिला लोक जन प्रतिनिधि निगरानी परिषद् के संयुक्त सचिव विजय कुईरी पर रंगदारी और मारपीट काम मामला दर्ज किया गया है । साथ तिरूलडीह थाना के द्वारा विजय कुईरी केी मां और पत्नी के साथ धक्का मुक्की करने का आरोप और अवैध कारोवारी के साथ संबंध बताया । वहीं विजय कुईरी ने कहा की पुलिसिंया कार्रवाही के दौरान बिना महिला पुलिस के उपस्थिति में परिवार के साथ अभद्र व्यवहार किया गया है ।

वही प्रेस कांफ्रेस के दौरान जिला लोक जन प्रतिनिधि निगरानी परिषद् के मुख्य संरक्षक राधा कृष्ण सिंह मुण्डा ने बताया की चाण्डिल अनुमंडल में बालू का अवैध कारोबारा रूकने का नाम नहीं ले रही है जिससे लेकर निगरानी परिषद् ने तिरूलडीह थाना क्षेत्र में हो रहे अवैध बाबू उठाव पर रोक लगाने के उद्देश्य से संयुक्त सचिव विजय कुईरी को स्थल निरक्षण और स्टाॅक से बाबू का उठाव को रोकने के लिए भेजा गया था । जिसके तहत् विजय कुईरी ने बालू उठाव कर रहे स्टाॅक मालिक से वैध कागजात और लोड कर रहे हाईवा से चालान की मांग की जिससे लेकर विवाद हुआ और तिरूलडीह थाना में रंगदारी मारपीट का मामला दर्ज किया गया ।

दो माह से जेएसएमडीसी का चालान बंद —

वहीं इस मामले में प्रेस कांफ्रेस के जरीये बता की जेएसएमडीसी पीछले दो माह से चालान निर्गत नहीं कर रही है जिसकी जानकारी जिला खनन विभाग को दी गई है । जिससे लेकर निगरानी परिषद् ने राजस्व की हानी को देखते हुये स्थल का सत्यापन किया जा रहा था । इस मामले में जेएसएमडीसी के पदाधिकारी ने फोन पर जानकारी दी । और बताया की बालू का उठाव एडिट चालान से किया जा रहा है जो अनलिंगल है ।

विजय कुईरी पर मामला दर्ज के बाद ग्राम सभा और निगरानी परिषद् आज करेंगें उग्र आन्दोलन….

22 मार्च को तिरूलडीह थाना में मामला दर्ज किये जाने के बाद जिला लोक जन प्रतिनिधि निगरानी परिषद् के सदस्य और पदाधिकारी गोलबंद होकर तिरूलडीह थाना का घेराव कर आन्दोलन करेंगें आज । जिसकी जानकारी निगरानी परिषद् के मुख्य संरक्षक राधा कृष्ण सिंह मुण्डा ने दी । और बताया की तिरूलडीह पुलिस के द्वारा अवैध बालू कारोबर के साथ अन्य कारोबार को पनह दे रखा है । जिसके लेकर हमारे पदाधिकारी पर गलत मामला दर्ज किया गया है । जिससे नहीं हटाया गया तो उग्र आन्दोलन किया जायेगा ।

 

प्रेस कांफ्रेस में जिला लोक जन प्रतिनिधि निगरानी परिषद् के सदस्य और पदाधिकारी उपस्थित थे… मुख्य संरक्षक सलाहकार राधा कृष्ण सिंह मुण्डा, विजय कुईरी संयुक्त सचिव, सविता मार्डी महासचिव, शाहजहां अन्सारी सह कोषाध्यक्ष, सुभद्रा मांझी सक्रिय सदस्य, निताई मण्डल क्षेत्रीय संयोजक, प्रकाश मार्डी अनुमण्डल संयोजक, दुःखु सिंह मुण्डा सलाहकार ।

Advertisements

You missed