Spread the love

नहीं रोक पा रही है तिरूलडीह थाना अवैध बालू का लुका-छुपी का

खेल, एक ट्रेक्टर पकड़कर तिरूलडीह थाना ने कामयाबी के

लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया………

स्थानीय थाना के संरक्षण में फल-फुल रहा है जिसका नमूना देखकर आप खुद समझ सकते है ………

जरा सोचिये यह कार्रवाही क्या है, जबाब मिलने पर आप अपना चेहरे छुपा लगें पर वे नहीं ……….

Tiruldih – किसी ने खूब कहा है समुद्र से एक लोटा पानी निकालने पर समुद्र का पानी नही घटता । मुख्यमंत्री के कड़े बयान के बाद जिले के सभी पदाधिकारीयों में हलचल बच गई है और सभी पदाधिकारी अपने खाते से कार्रवाही के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है ऐसे ही अवैध बालू के नाम से प्रसिद्ध ईचागढ़ और तिरूलडीह घाट है जहां से सैकड़ों हाईवा और टेªक्टर से अवैध बालू दिन और रात परिवाहन किया जाता है और कार्रवाही के नाम पर तीन या एक ट्रेक्टर पकड़ कर मुख्यमंत्री के कामीयावी लिस्ट में नाम दर्ज करने की होड़ चल पड़ी है । पर पर्दें के पीछे का खेल यह है कि कार्रवाही के नाम पर मुख्यमंत्री की धौंस देकर अवैध कारोबारियों के हाथ में नये मासिक दर सौपने की तैयारी की जा रही है ।

Advertisements
Advertisements

बता दें की सरायकेला खरसावां जिला के तिरूलडीह थाना क्षेत्र मे अवैध बालु चोरी का लुकाछिपी अब भी जारी है । पुलिस डाल डाल तो बालु माफीया पात पात मे सक्रिय हैं । अवैध बालू के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान जारी है । एक बार फिर से अवैध बालू उठाव को लेकर तिरूलडीह पुलिस को अवैध बालु लदे ट्रैक्टर को जप्त करने में कामयाबी मिली । कुकङु प्रखंड के तिरुलडीह थाना क्षेत्र के पैलोंग सापारूम घाट से मंगलवार की शाम करीब 5 बजे अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को तिरुलडीह पुलिस द्वारा जब्त किया गया ।

बताया जा रहा है कि दोनों अवैध बालु लदे ट्रैक्टर जप्त कर अग्रतर कारवाई हेतु खनन विभाग को सुचित किया गया है । अभी तक अवैध बालु कारोबारीयों के खिलाफ मामला दर्ज करने की सुचना नही है । इन दिनों लगातार अवैध बालू के कारोबार पर करवाई हो रही है मगर अवैध बालू का कारोबार बंद होने का नाम ही नही ले रहा है।

ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले भी तिरूलडीह थाना मे तीन अवैध बालु लदे ट्रैक्टर को पुलिस द्वारा जप्त कर कारवाई कीया गया था । फीर भी क्षेत्र नं लगातार अवैध बालु का कारोबार जारी है । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा के सख्त हिदायत के पुलिस अवैध बालू के खिलाफ सख्त हो गई है । आपको बता दूं की करीब तीन महीने पूर्व पुलिस प्रशासन की मिलीभगत को उजागर करने गए एक पत्रकार को तिरूलडीह पुलिस बेरहमी से पिटाई कर घायल कर दिया था एवं उल्टे पत्रकार के खिलाफ ही झुंठा मुकदमा दर्ज किया गया था , ताकि कोई भी अवैध बालू के खिलाफ समाचार संकलन कर प्रसारित करने का हिम्मत नही जुटा पाए । नतीजतन दिन से लेकर रात तक बेरोकटोक बालु माफीया सक्रीय थे ।

कोल्हान डीआईजी के सख्त निर्देश के बाद एक सप्ताह से पुलिस अवैध बालु के खिलाफ सक्रिय नजर आ रही है । अब भी तिरूलडीह थाना क्षेत्र मे बीना नंबर लगे ट्रैक्टर सङ़कों पर दौंङते देखा जा सकता है । ट्रैक्टरों मे नंबर नही रहने से पता नहीं चलता की किसका ट्रैक्टर है । वहीं बीन नंबर लगे ट्रैक्टर से नदी घाटों से अवैध बालु का ढुलाई किया जाता है ।

ज्ञात रहे कि लगातार कारवाई के बाद भी अवैध बालू का कारोबार फल फुल रहा है ।बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। आपको बता दे की सपादा, तिरूलडीह, पैलोंग आदि सुवर्ण रेखा नदी घाटों से रात के अंधेरे मे बालु का खेल चलता है। यहां बालु माफीया सक्रीय है। स्थानिय थाना के संरक्षण में फल-फुल रहा है जिसका नमूना देखकर आप खुद समझ सकते है ……… जरा सोचिये यह कार्रवाही क्या है, जबाब मिलने पर आप अपना चेहरे छुपा लगें पर वे नही ……….

Advertisements

You missed