Spread the love

छोटा गम्हरिया पंचायत में हिन्दया गुसटी पिढ़ी पूजा स्थल में लगभग 58 वर्ष बाद आयोजित हुई पारंपरिक पीढ़ी पूजा, जुटेंगे लगभग 5 हजार हिंदोया कुड़मी…

 

आदित्यपुर: जगबंधु महतो
सरायकेला जिले के गम्हारिया प्रखंड के छोटा गम्हरिया पंचायत अंतर्गत हिन्दोया गुस्टी पिढ़ी पूजा स्थल में लगभग 58 वर्ष बाद पिढ़ी पूजा आयोजित हुई। जानकारी देते हुए पूजा करने वाले पुजारी ने बताया कि यह पारंपरिक पूजा है। जो प्रकृति को सम्मान देते हुए पूरी पीढ़ियां करती आई हैं ।जहां पहली पीढ़ी के लगभग 58 बरस बीत जाने के बाद दूसरी पीढ़ी की शुरूआत आज के पूजा से शुरू हो गई है।

पूजा स्थल पर पूरे समाज से आए लोग देखे गए। जहां कई लोग अपने बच्चों को परंपरा के अनुसार पूजा करवाते एवं बेदी को नमन करवाते देखे गए। बुजुर्ग से लेकर युवा, बच्चे और महिलाएं तक सभी परंपरा के अनुसार बेदी के समक्ष चारों ओर माथा टेकते एवं अपने-अपने नियम के अनुसार पूजन करते देखे गए।

जहां जानकारी देते हुए बताया गया है कि अगले दिन करीब 5000 हिंदया गुस्टी के लोगों का जमावड़ा छोटा गम्हरिया पंचायत क्षेत्र में लगेगा और महाभोज का आयोजन भी किया जाएगा। इस गोष्ठी के लोग आसपास के क्षेत्रों के अलावा उड़ीसा तक के लोग मौजूद है।