Spread the love

बिको मोर के पास ट्रेलर और कार में टक्कर…

आदित्यपुर: जगबधु महतो

सरायकेला जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत बिको मोर मे ट्रेलर कंपनी की और मुड़ रही थी। इसी दौरान एक बाए से ओवर टेक कर रही कार टेलर की चपेट मे आ गई और आगे चक्के के नीचे फंस गई। गनीमत रही कि कार में सवार व्यक्ति को चोट नहीं लगी। मगर कार का आगे का साइड का हिस्सा छतिग्रस्त हो गया। इसे देख ट्रेलर का ड्राइवर वहां से भाग गया। टक्कर होने से सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। जब इसकी सूचना ट्रैफिक प्रभारी राजेश कुमार हुई। तो प्रभारी एक्सीडेंट की जगह पर तुरन्त पहुंचे और ट्रेलर को साइड करवाई और सड़क पर लगे जाम को तुरंत खाली कराया।

ट्रैफिक प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि बिको मोर के पास ट्रेलर और कार मे टक्कर हो गया था। ट्रेलर ड्राइवर डर के मारे गाड़ी छोड कर भाग गया। जिसके कारण सड़क में जाम लग गया था। दस मिनट के अंदर दूसरा ड्राइवर को बुला कर ट्रेलर को साइड करवाया। सड़क पर अब सामान्य रूप से गाड़ी चल रही। ट्रेलर को जप्त कर थाने में ले गया।अब आगे की करवाई की जाएगी।

You missed