Spread the love

कुचाई व खरसावां में शिक्षकों को(टीएनए) पर दिया गया प्रशिक्षण……

खरसावां- कुचाई प्रखंड संसाधन केन्द्र में प्रशिक्षण की आवश्यकता विश्लेषण (टीएनए) पर शिक्षकों का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उदघाटन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी वचन लाल यादव ने किया। मौके पर श्री यादव ने कहा कि प्रशिक्षण और विकास की जरूरतों की पहचान करती है ताकि वे अपना काम प्रभारी ढंग से कर सके। उन्होने कहा कि विवरण प्रौद्योगिकी यानी टेक्नोलाॅजी बहुत ही तेज गति से बदल रही है और साथ ही कर्मचारियों के प्रशिक्षण और विकास की जरूरतों भी बदल रही है।

इस लिए कर्मचारियों को अगले स्तर के लिए तैयार करने कराने के लिए अर्थात स्किल अपडेट केई जरूरत होती है। उन्होने कहा कि विभिन्न प्रकार की स्थितियां एक संगठन को आवश्यकताओं का मूल्यांकन करने के लिए प्रेरित कर सकती हैं। प्रबंधन यह देख सकता है कि कुछ कर्मचारियों के पास बुनियादी कौशल की कमी है या वे खराब प्रदर्शन कर रहे हैं। नए उत्पादों का उत्पादन करने,नई तकनीक लागू करने,या नई नौकरियों को डिजाइन करने के निर्णय को एक आकलन की आवश्यकता है क्योंकि इन परिवर्तनों को नए कौशल की आवश्यकता होती है।

आवश्यकताओं का मूल्यांकन करने का निर्णय भी बाहरी ताकतों,जैसे कि ग्राहक के अनुरोध या कानूनी आवश्यकताओं से प्रेरित हो सकता है। इस दौरान बीपीओ पंकज महतो,बीआरपी राजेन्द्र गोप,बीपीओ नाथो महतो प्रशिक्षक आशीष महतो कृष्णा मोहन महतो त्रिलोक महतो दीनबंधु सिंह पात्र आदि शिक्षक उपस्थित थे।

Advertisements

You missed