Spread the love

सरना प्रार्थना सभा से धर्म परिवर्तन हो रही बंद…

राँची: अर्जुन कुमार प्रामाणिक

Advertisements

अनगड़ा । गुरुवार को अनगड़ा प्रखंड के राजाडेरा खिजरीटोली प्रार्थना सभा में सैकड़ों महिलाओं ने कलश लेकर सरना पूजा स्थल पर जल चढ़ाकर पूजा अर्चना किये । इस मौके पर मुख्य अतिथि आजसू पार्टी केंद्रीय सचिव सह पूर्व प्रत्याशी पारसनाथ उराँव ने कहा सरना धर्म की वजह से आज मानव जाति सुरक्षित है क्योंकि हमारा धर्म कहता है प्राकृतिक जल जंगल की सेवा और रक्षा करना,क्योंकि हमारा सरना माँ प्राकृतिक पेड़ पौधों में विराजमान है. और जबतक पेड़ पौधा जीवित है तब तक मानव जाति सुरक्षित है.

वहीं धर्म माँ चारी उराँव ने कहा खिजरी टोली प्रार्थना के वजह से आज इस क्षेत्र के आदिवासी समुदाय में धर्म परिवर्तन बंद हो गया है और लोग इस सरना स्थल पर आकर शादी विवाह, गाड़ी की पूजा अर्चना सभी आदिवासी रीति रिवाजों से किया जाता है और गरीब परिवारों को समय समय पर मद्दत भी किया जाता है ।

सरना स्थल पर धर्म माँ चारी उराँव ने गरीब महिलाओं को सरना साड़ी देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर बंधु उराँव,सुखराम उराँव,प्रेम उराँव,सुनीता उराँव,जौरी देवी, दुलारी टोप्पो,सरिता उराँव,अनु उराँव,मंटू उराँव,आदि सैकड़ों महिला पुरूष उपस्थित रहे ।

Advertisements

You missed