Spread the love

बिहार में शिक्षकों का स्थानांतरण दो महीने में

संजय कुमार विनीत

बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दौरान महागठबंधन में शामिल सीपीआई के एमएलए सूर्यकांत पासवान ने बिहार सरकार से सवाल पूछकर शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग पर अपडेट देने की मांग की इस पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि बिहार में 1.90 लाख शिक्षकों का तबादला जल्द किया जाएगा। मंत्री ने अगले दो महीने के भीतर ट्रांसफर के लिए आए सभी आवेदनों की स्क्रूटनी करने का दावा किया। इसके बाद वैकेंसी के हिसाब से स्कूलों में शिक्षकों की पोस्टिंग की जाएगी।

शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग के 1 लाख 90 हजार आवेदन सरकार के पास आए हैं। शिक्षा मंत्री ने आगे बताया कि स्क्रूटनी के बाद टीचर जिस जिले में जाना चाहेंगे, उन्हें वहां पोस्टिंग दी जाएगी। लेकिन सबसे पहले यह देखा जायेगा कि कहां कितनी वैकेंसी है। नियम के मुताबिक शिक्षकों से आवेदन में पोस्टिंग की 10 जगहों के विकल्प मांगे गए।मंत्री ने बताया कि शिक्षा विभाग का सॉफ्टवेयर लगभग तैयार हो गया है,जल्द की ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

 (संजय कुमार विनीत)

बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दौरान महागठबंधन में शामिल सीपीआई के एमएलए सूर्यकांत पासवान ने बिहार सरकार से सवाल पूछकर शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग पर अपडेट देने की मांग की इस पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि बिहार में 1.90 लाख शिक्षकों का तबादला जल्द किया जाएगा। मंत्री ने अगले दो महीने के भीतर ट्रांसफर के लिए आए सभी आवेदनों की स्क्रूटनी करने का दावा किया। इसके बाद वैकेंसी के हिसाब से स्कूलों में शिक्षकों की पोस्टिंग की जाएगी।

शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग के 1 लाख 90 हजार आवेदन सरकार के पास आए हैं। शिक्षा मंत्री ने आगे बताया कि स्क्रूटनी के बाद टीचर जिस जिले में जाना चाहेंगे, उन्हें वहां पोस्टिंग दी जाएगी। लेकिन सबसे पहले यह देखा जायेगा कि कहां कितनी वैकेंसी है। नियम के मुताबिक शिक्षकों से आवेदन में पोस्टिंग की 10 जगहों के विकल्प मांगे गए।मंत्री ने बताया कि शिक्षा विभाग का सॉफ्टवेयर लगभग तैयार हो गया है,जल्द की ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

You missed