Spread the love

चतरा गांव में ट्रांसफार्मर का उद्घाटन हुआ

राँची/अनगड़ा । प्रखंड के चतरा पंचायत सचिवालय के समीप  शुक्रवार को नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। जिसका उद्घाटन अनगड़ा प्रखंड उप प्रमुख जयपाल हजाम ने फीता काटकर किया। श्री हजाम ने कहा कि आज के समय में बिजली के बिना जीवन अधुरा है। लेकिन कई बार हमलोग बिजली का दुरुपयोग करने लगते हैं। उप प्रमुख  ने लोगों से बिजली का दुरूपयोग नहीं करने की बात कही । मौके पर अमर महतो छोटू महतो राजू भगत संदीप विजय महतो मुकेश व अन्य लोग मौजूद रहें । वउप प्रमुख  ने ग्रामीणों को सरकार की बिजली माफी योजना के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी। साथ ही योजना का लाभ लेने की अपील की।

You missed

जमशेदपुर : यू पी का मुख्तार गैंग के शार्प शूटर हुआ जमशेदपुर में ढेर…