स्वास्थ्य विभाग को अपूरणीय क्षति: डॉ. सुषमा झा को श्रद्धांजलि सभा में नम आंखों से विदाई
रिपोर्ट: जगबंधु महतो
गम्हरिया । स्वास्थ्य सेवा के प्रति समर्पित अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने वाली पूर्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुषमा झा को बुधवार को गम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी भारी मन से उपस्थित हुए।
सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार सिन्हा ने दिवंगत चिकित्सिक के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा, “डॉ. सुषमा झा का निधन स्वास्थ्य विभाग के लिए एक अत्यंत अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से साहसपूर्वक लड़ाई लड़ी, लेकिन अंततः हमें छोड़कर चली गईं। उनका समर्पण, सेवा और मानवता के प्रति प्रेम हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा।”
इस मौके पर डॉ. सिन्हा ने कैंसर के प्रति जागरूकता पर भी ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि समय पर जांच और चिकित्सकीय परामर्श से इस बीमारी से बचाव संभव है, और लोगों को इसके प्रति सतर्क रहना चाहिए।
श्रद्धांजलि सभा में आईएमए के पूर्व सचिव डॉ. मृत्युंजय कुमार, एसीएमओ डॉ. जुझार माझी, गम्हरिया सीएचसी की प्रभारी डॉ. लक्ष्मी कुमारी, तथा अन्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे। सभी ने डॉ. झा के योगदान को स्मरण करते हुए उनके सेवा-भाव, कर्तव्यनिष्ठा और सहृदयता की प्रशंसा की।
सभा में उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके योगदान को ससम्मान याद करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग में उनका स्थान सदैव खाली रहेगा, लेकिन उनकी स्मृति प्रेरणादायक बनी रहेगी।
