Spread the love

एनएच-33 पर दो बाइकों की टक्कर, किशोर सहित दो की मौत, तीन घायल

रिपोर्ट : दिप पाल

जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के एनएच-33 पिपला के पास रविवार रात दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में घायल 45 वर्षीय दिगंबर सिंह की सोमवार देर शाम एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जिसके बाद मंगलवार को शव परिजनों को सौंप दिया गया।

इस दुर्घटना में पहले ही 16 वर्षीय दयाल सिंह नामक किशोर की मौत हो चुकी थी। वह मलियंता गांव का रहने वाला था और किसी होटल में काम करता था। हाल ही में वह अपने गांव लौटा था।

तीन घायल, रिम्स और एमजीएम में इलाज जारी

इस हादसे में घायल दिगंबर सिंह के पीछे बैठे साढ़ू गौरी प्रसाद का इलाज रिम्स में चल रहा है। वहीं, दूसरी बाइक पर बैठे प्रभाकर सिंह और रत्नाकर सिंह का इलाज एमजीएम अस्पताल में हो रहा है।

दिगंबर सिंह बड़ाबाकी में अपने ससुराल में रहता था और राजमिस्त्री का काम करता था, जबकि उसका साढ़ू रामगढ़ (चांडिल) का रहने वाला है। दोनों बाइक से घूमने निकले थे, जब यह दर्दनाक हादसा हुआ।

पांच लोग हुए थे घायल, अब तक दो की मौत

इस घटना में कुल पांच लोग घायल हुए थे, जिनमें से अब तक दो की मौत हो चुकी है। बाकी तीन घायलों का इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

You missed