Spread the love

आदिवासी पिछड़ी जाति जनकल्याण समिति का दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न…

चांडिल (बिद्युत महतो):चांडिल अनुमंडल के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के सोड़ो पंचायत मैदान में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 13 वां वर्षीय आदिवासी पिछड़ी जाति जनकल्याण समिति सोड़ो द्वारा स्वर्गीय डोमन सिंह मुण्डा स्मृति में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 16 दलों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का फाइनल खेला डीजल सेवा वनाम जीएस इन्टरप्राइजेज के बीच खेला गया। जिसमें जीएस इन्टरप्राइजेज के टीम ने डीजीटल सेवा को एक गोल से परास्त कर प्रथम पुरस्कार 1 लाख 11 हजार 101 रूपये एवं ट्राफी पर अपना कब्जा जमाया। वहीं उप विजेता टीम डिजिटल सेवा को 80 हजार 1 रूपए व ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया।

सेमी फाइनल के उप विजेता टीमों को 40 -40 हजार रुपए व ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया। सभी टीमो को उपस्थित अतिथियों ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया। इस टूर्नामेंट में अतिथि के रूप में आजसू पार्टी के केन्द्रीय महासचिव हरेलाल महतो, झामुमो नेता सुकराम हेम्ब्रम, जेबी के एस एस के केन्द्रीय उपाध्यक्ष तरूण महतो की धर्म पत्नी भानुमती महतो, मुखिया नयन सिंह मुण्डा मुख्य रूप से उपस्थित हुए। मौके पर पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि झामुमो नेता सुकराम हेम्ब्रम ने खिलाड़ियों से कहा कि उन्हें खेल के साथ-साथ शिक्षा पर भी ध्यान देने की जरूरत है।

उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खेल में भी कैरियर है। इससे शरीर भी स्वस्थ रहता है। इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है़। यहीं से वे राज्य व देश स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए कई अवसर भी प्रदान किया गया है।

वहीं आयोजन समिति के लालु प्रामाणिक ने बताया कि इस दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का 13 वां वर्ष है। उन्होंने कहा कि प्रथम विजेता को 1 लाख 11 हजार 101, उपविजेता टीम को 80 हजार 1 रूपए तथा त्रितीय व चतुर्थ आने वाले टीम को 40-40 हजार रुपए देकर पुरस्कृत किया गया। मौके पर अधिवक्ता महेन्द्र कुमार महतो, राम प्रसाद महतो,लालू प्रामाणिक, प्राचार्य उपेन महतो सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Advertisements

You missed