सत्यनारायण ठाकुरबाड़ी मंदिर में दो दिवसीय कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से हुआ संपन्न, नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की.. से गूंज उठा चाकुलिया
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) नगर पंचायत क्षेत्र के पुराना बाजार स्थित सत्यनारायण ठाकुरबाड़ी मंदिर में मंगलवार की शाम दो दिवसीय कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ. जन्माष्टमी महोत्सव के उपलक्ष्य पर मंदिर कमेटी द्वारा मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था. जन्माष्टमी महोत्सव मनाने के लिए मंदिर में पुरुष और महिला श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. मंदिर परिसर नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की के नारे से मंदिर परिसर गूंज उठा.
कोलकाता से आए कलाकार अभिषेक मिश्रा के द्वारा प्रस्तुत किए गए भजन सांवरी सूरत में मोहन दिल दीवाना हो गया, छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल छोटो सो मेरो मदन गोपाल, सारे मोहल्ले में हल्ला हो गया मईया यशोदा का लल्ला हो गया, नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की… समेत अन्य गीतो पर श्रद्धालु झूम उठे. इस अवसर पर नंदोत्सव में नंद के रूप में भरत रूंगटा, वासुदेव के रूप में विवेक लोधा और यशोदा के रूप में सुनीता रूंगटा द्वारा प्रस्तुत झांकी पर श्रोता कृष्ण की भक्ति में डूब गए. महोत्सव में स्थानीय बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को अपनी और आकर्षित किया. अंत में कृष्ण भगवान की आरती हुई और भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष संजय लोधा, दीपक झुनझुनवाला, बासु रूंगटा, बासु लोधा, पप्पु लोधा, पवन गोयनका, कनुप केड़िया, संजू बांकरेवाला, विजय लोधा, रामु लोधा, पवन लोधा, मुन्ना लोधा, दीपक अग्रवाल, मारवाड़ी महिला समिति की रीता लोधा, राजश्री रूंगटा, सरोज रूंगटा, बबीता रूंगटा, नीता झुनझुनवाला, ममता लोधा, सुमन लोधा, चिंकी अग्रवाल, उमा लोधा, सपना अग्रवाल, गुड्डी रूंगटा समेत अन्य ने अहम भूमिका निभाई.