Spread the love

आदिवासी सेंगेल अभियान ने मशाल जुलूस निकालकर राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन…

सरायकेला Sraikela । आदिवासी सेंगेल अभियान की राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद सालखान मुर्मू के आह्वान पर सरायकेला-खरसावां जिले में अभियान द्वारा मशाल जुलूस निकाला गया। अभियान के मुख्य जिला संयोजक कलिपदो टूडू के नेतृत्व में बिरसा चौक स्थित बिरसा मुंडा को माल्यार्पण कर मशाल जुलूस निकाला गया। जो पदयात्रा करते हुए कोर्ट मोड़ से होकर दुर्गा पूजा मैदान पहुंचकर संपन्न हुआ।

Advertisements

इस दौरान सेंगेल परगाना सरायकेला अम्पा हेंब्रम, प्रखंड अध्यक्ष सरायकेला धानो सोरेन, प्रखंड अध्यक्ष राजनगर शंखो टूडू, प्रखंड अध्यक्ष चांडिल देवनाथ हेंब्रम, प्रखंड अध्यक्ष नीमडीह गिनू किस्कू, श्रीमती हेंब्रम, धीरेंद्र नाथ मांझी, पोदाम टूडू, मालती हेंब्रम, हाडिया टुडू, बागुन टूडू, महावीर टुडू सहित दर्जनों की संख्या में अभियान के सदस्य शामिल रहे। मशाल जुलूस के उपरांत राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त की अनुपस्थिति में कार्यालय अधीक्षक सुचित्रा सतपति को 6 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया।

जिसमें जैनों के कब्जे से मारांगबुरू पारसनाथ पहाड़ी को मुक्त कराने और 2023 साल में सरना धर्म कोड लागू करने संबंधी मांगे शामिल रही। बताया गया कि समय रहते हुए यदि मांगों पर विचार नहीं किया गया तो आदिवासी सेंगेल अभियान अन्य तमाम आदिवासी समाज के सहयोग से आगामी 11 फरवरी से राष्ट्रीय स्तर पर अनिश्चितकालीन रेल रोड चक्का जाम के लिए बाध्य होगा।

Advertisements

You missed