अवैध बालू लदे दो हाईवा जब्त, जांच के बाद होगी कार्रवाई
बहरागोड़ा संवाददाता : देबाशीष
बहरागोड़ा । प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को अवैध रूप से बालू लदे दो हाईवा वाहन संख्या जे एच 0 2ए एफ 4566 एवं जेएच 0 5 सी के 2885 को जब्त कर बहरागोड़ा थाना को सोपा गया है
वहीं अंचलाधिकारी राजाराम मुंडा ने बताया कि ये वाहन बिना वैध कागजात के जमशेदपुर की ओर जा रहा थे, जिन्हें बहरागोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोका गया. जिसमें वाहन चालक द्वारा वैध दस्तावेज कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया जिसके कारण इसकी सूचना जिला खनन पदाधिकारी को दे दी गई है.वहीं इस मामले में बहरागोड़ा थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा ने कहा कि खनन विभाग से लिखित निर्देश मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.फिलहाल पुलिस के निगरानी में जब्त किए गए वाहन हैं । सूत्र के हवाले से खबर मिली कि अवैध बालू परिवहन के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बिना वैध दस्तावेजों के बालू की अवैध रुप से डुलाई पर कड़ी कार्रवाई