Spread the love

राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मासू की दो छात्राओं का सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में चयन
संवाददाता : अर्जुन कुमार
राँची/ अनगड़ा । शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त करते हुए राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मासू की दो छात्राओं ने शैक्षणिक सत्र 2025–2026 के लिए आयोजित सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की जिला स्तरीय प्रवेश परीक्षा में सफलता अर्जित की है। चयनित छात्राएँ दिव्या कुमारी एवं संगीता कुमारी हैं, जो वर्तमान में कक्षा आठ की छात्राएँ हैं। इनका नामांकन सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, बरियातू, राँची में होगा।
उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप जिला स्तरीय चयन समिति, राँची द्वारा दिनांक 24 मार्च 2025 को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा का प्रश्नपत्र जेसीईआरटी द्वारा तैयार किया गया था तथा परिणाम के आधार पर मेरिट सूची प्रकाशित की गई, जिसके अनुसार उपरोक्त दोनों छात्राओं का चयन सुनिश्चित हुआ। विशेष बात यह है कि दिव्या कुमारी एवं संगीता कुमारी दोनों ही आर्थिक रूप से साधारण पृष्ठभूमि से आती हैं। उनके पिता दैनिक मजदूरी कर शिक्षा का प्रकाश अपने घर तक पहुँचाने का प्रयास कर रहे हैं। इन छात्राओं की सफलता न केवल उनके परिवार के लिए गर्व की बात है, बल्कि समाज के लिए प्रेरणास्रोत भी है। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नीलम अंजू पूर्ति तथा शिक्षकगण सीताराम महतो, शीलमोहन कुम्हार, राकेश उपाध्याय, प्रकाश कुमार, प्रभा कुमारी, रश्मि मंजू रोप्पो, सीता कुमारी एवं नीलीमा कुमारी ने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर छात्राओं को शुभकामनाएँ दीं। इसके अतिरिक्त विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष रानी देवी, ग्राम की मुखिया कविता देवी, उपमुखिया दुर्गा महतो, पंचायत समिति सदस्य मदरा मुड़ा, विधायक प्रतिनिधि साकीर अंसारी समेत अन्य गणमान्य सदस्यों ने छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएँ प्रेषित कीं एवं विद्यालय परिवार को इस सफलता के लिए साधुवाद दिया।

You missed

जमशेदपुर : आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सीएचओ ज्योति कुमारी पर जान लेवा हमला…