Spread the love

राष्ट्रीय पोषण माह के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में हुआ पोषण रंगोली कार्यक्रम का आयोजन…

रामगढ़ ब्यूरो: इन्द्रजीत कुमार

केंद्र प्रायोजित मिशन सक्षम आंगनबाड़ी एवं पोषण 2.0 के तहत पूरे देश में 1 सितंबर 2023 से 30 सितंबर 2023 तक की अवधि को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में रामगढ़ जिले के अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों के आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पोषण रंगोली कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।

इस दौरान आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं द्वारा ग्रामीणों को राष्ट्रीय पोषण में मनाए जाने के उद्देश्यों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। सभी को अपने-अपने क्षेत्र में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने, शौचालय का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने, खाने में हरी पत्तेदार सब्जियां, दूध, अंडा सहित अन्य प्रोटीन युक्त सामग्रियां शामिल करने, नवजात बच्चों के पोषण हेतु शुरुआत के हजार दिनों में ध्यान देने योग्य बातों आदि के संबंध में जानकारी देते हुए। सभी को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की कई दुविधाओं को भी दूर किया गया।

Advertisements

You missed