Spread the love

JSCB के तत्वाधान में बिष्टुपुर में  दुर्गा पूजा पंडाल का विधिवत उद्घाटन बैंक की चेयरमैन  विभा सिंह ने किया…

 

जमशेदपुर (दीप पोल) :  झारखंड राज्य सहकारिता बैंक के तत्वाधान में बिष्टुपुर में आयोजित दुर्गा पूजा पंडाल का विधिवत उद्घाटन बैंक की चेयरमैन  विभा सिंह ने किया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि माता की आराधना मातृशक्ति की जागृति का द्योतक है। नारी शक्ति ही समाज और देश को विकसित देशों की तुलना में आगे ले जा सकती है।

इस मौके पर उन्होंने झारखंड राज्य सहकारिता बैंक को अन्य कमर्शियल बैंकों के समकक्ष लाने की प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि अब सहकारिता बैंक में वो सभी सुविधाएं प्रदान की जाएगी।साथ ही यह भी कहा कि बैंक अब हर गांव तक पहुंचेगी और अंतिम पंक्ति में बैठे गरीब तबको को ऋण उपलब्ध करा कर उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।

इस मौके पर सहकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक जयदेव प्रसाद सिंह, समाजसेवी सह राजद नेत्री श्रीमती शारदा देवी,सुरेश धारी,सुबोध शरण, शाखा प्रबंधक अमित प्रसाद, संतोष साहू,सुनील कुमार राम,नंद कुमार,राजीव रंजन,सुनीता कुमारी, राममिलन राय,रामनरेश पुरोहित, सुधांशु कुमार,श्याम नंदन,विनय कुमार नारायण,हरमोहन मंडल,लक्ष्मण मुखी, मो तारिक अनवर सहित अन्य उपस्थित हुए।

You missed