Spread the love

भारतीय जीवन बीमा निगम के सिंदरी शाखा कार्यालय में संयुक्त मोर्चा के बैनर तले चार सूत्री मांगों को लेकर भोजन अवकाश के पूर्व एक दिवसीय हड़ताल किया….

सिन्दरी (सरदार हरेन्द्र सिंह ) भारतीय जीवन बीमा बीमा निगम के सिंदरी शाखा कार्यालय में संयुक्त मोर्चा के बैनर तले भोजन अवकाश से एक घंटे पूर्व चार सूत्री मांगों को लेकर का राष्ट्रव्यापी हड़ताल किया गया, वही हड़ताल कर्मी ने बताया की चार सूत्री मांगों में 1 अगस्त 2022 से देय वेतन पुनर्निर्धारण पर तत्काल वार्ता प्रारंभ की मांग रखी गई है । वही कोष में प्रबंधकीय अंशदान 10ःप्रतिशत से बढ़ाकर 14ः किया जाए। सभी संवर्ग में नई नियुक्ति प्रारंभ किया जाए। साथ ही कर्मचारियों, अधिकारियों के मुद्दों पर प्रबंधन की एकतरफा कार्यवाही बंद किया जाए।
राष्ट्रव्यापी हड़ताल का संचालन सिंदरी शाखा के शाखा सचिव साथी अर्जुन कुमार तिवारी ने किया। इस अवसर पर सभा के कर्मचारी सुफिया, श्वेता सिंह, प्रवीण पाठक, रजनीकांत मिश्रा, नितिन कुमार , पारस पांडे आदि ने संबोधित किया। सभी वक्ताओं ने उपरोक्त मांगों को जायज ठहराया और कहा कि प्रबंधन इस बात को समझे और बिना किसी देरी के वार्ता शुरू करें।

मौके पर साथी बुद्धदेव कालिंदी, अनिमेष सहाय, आलोक सुब्रमण्यम, विकास कुमार साव, संजू कुमारी, सपन कुमार गोस्वामी, सुजाता सिंह, श्वेता कुमारी, प्रदीप कुमार सरदार, तारा पद सहिस , राजीव कुमार सिन्हा, बैद्यनाथ गुप्ता, अनवर हुसैन, रंजीत कुमार, शिव शंकर सिन्हा, ओम प्रकाश आदि मौजूद थे।

Advertisements

You missed