Spread the love

हाईवे में अवैध रूप से ओवरलोडिंग बालू लदे पांच हाईवा को पकड़ा छापेमारी के दौरान पकड़े गए वाहन संख्या जेएच05 बीएस 6198, जेएच01 बीएम 3225, जेएच 05सीके 2885, जेएच 05क्यू 5910, जेएच16बी 3505 है. छापेमारी के दौरान श्यामसुंदरपुर थाना प्रभारी तथा एएसआई उमेश कुमार एवं अन्य शामिल थे.

चाकुलिया अंचलाधिकारी के नेतृत्व में पांच हाईवा ओवरलोडिंग अवैध बालू को पकड़ा, श्यामसुंदरपुर थाना में मामला दर्ज…

चाकुलिया ( विश्वकर्मा सिंह) अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला के निर्देश के आलोक में बीती रात्रि में अवैध खनन की रोकथाम हेतु चाकुलिया अंचलाधिकारी उपेंद्र कुमार के द्वारा टीम गठित करते हुए औचक छापेमारी की गई. छापेमारी टीम में अंचल निरीक्षक चंद्रशेखर पांडेय चाकुलिया, राजस्व उप निरीक्षक मिंटू प्रसाद एवं श्यामसुंदरपुर थाना के टीम शामिल थे.

इस दौरान पिताजुड़ी चौक से लेकर केरुकोचा चौक के बीच सुबह तक अवैध रूप से हो रहे बालू उठाव एवं परिवहन की रोकथाम हेतु छापेमारी की गई. इस छापामारी में श्यामसुंदरपुर थाना के सामने हाईवे में अवैध रूप से ओवरलोडिंग बालू लदे पांच हाईवा को पकड़ा गया. इस दौरान श्यामसुंदरपुर थाना को विधिवत जब्ती सूची बनाते हुए अग्रेतर कार्रवाई हेतु सुपुर्द किया गया.

छापेमारी के दौरान बालू माफियाओं में अफरा -तफरी का माहौल था. कई एक हाईवा चालक, छापेमारी दल को आते देख एनएच मार्ग पर ही आनन- फानन में बालू गिराकर फरार हो गया. छापेमारी के दौरान पकड़े गए वाहन संख्या जेएच05 बीएस 6198, जेएच01 बीएम 3225, जेएच 05सीके 2885, जेएच 05क्यू 5910, जेएच16बी 3505 है. छापेमारी के दौरान श्यामसुंदरपुर थाना प्रभारी तथा एएसआई उमेश कुमार एवं अन्य शामिल थे.

Advertisements

You missed