Spread the love

केंद्रीय कल्याण सह कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा स्व. योगेंद्र नायक की प्रतिमा अनावरण समारोह में शामिल  विधिवत प्रतिमा का किया अनावरण …

चाकुलिया:विश्वकर्मा सिंह

Advertisements
Advertisements

चाकुलिया स्थित बिरदोह पंचायत की बड़ानाटा गांव में रविवार को केंद्रीय कल्याण सह कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा पहुंचे. स्व. योगेंद्र नायक की प्रतिमा अनावरण समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे केंद्रीय मंत्री. उन्होंने विधिवत प्रतिमा का अनावरण किया तथा प्रतिमा पर माला पहनाया. समारोह की अध्यक्षता डॉ दिनेश षड़ंगी ने किया. दलगोविंद नायक मंच द्वारा स्व योगेंद्र नायक मूर्ति अनावरण समारोह का आयोजन किया गया.

उन्होंने कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्र में रहकर योगेन्द्र नायक ने समाज को आगे बढ़ाया. वे लगन के साथ काम करते गए और अपना एक छाप छोड़ गए. सात्विक ढंग से समाज के साथ जुड़कर हमेशा काम करते थे. उन्होंने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि आने वाले दिनों में ऐसे चरित्र का निर्माण कर कार्य करे. उन्होंने कहा कि श्री राम जी के जीवन चरित्र से प्रेरणा आज के युवा भी बेहतर समाज के निर्माण में मुख्य भूमिका निभाएं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भव्य राम मंदिर का निर्माण कर एक भारत श्रेष्ठ भारत के रूप में साकार करने का काम किया है. उन्होंने कहा की किसानों के माध्यम से बहरागोड़ा विस का अलग ही एक परिचय है. चाकुलिया की भी एक अलग पहचान है. चाकुलिया में काजू की उत्पादन काफी अच्छी होती है. चाकुलिया की काजू को देश में विशेष पहचान देने के लिए जल्द ही एक टीम भेजी जाएगी.

मौके पर घाटशिला विधायक लक्ष्मण टुडू, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश षाडंगी, पूर्व जिला अध्यक्ष सरोज महापात्र, दिनेश साव, चंडी चरण साहु, दिनेश सिंह, मिन्हाज अख्तर, विकाश लोधा, कोकिल चंद्र महतो, डॉ शालिनी मिश्रा, मोहन सोरेन, सतदल महतो, घाटशिला जिला परिषद करण सिंह, बुद्धेश्वर नायक, कालीपद नायक, गिरीश चंद्र महतो, बैधनाथ हांसदा, हरिश चंद्र महाली आदि उपस्थित थे.

योगेंद्र के बारे में कहते कहते रो पड़े डॉ षाडंगी

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ दिनेश षाडंगी ने कहा की श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए सोमवार को सभी को निरामिष भोजन करने का आग्रह किया. शराब आदि का नशा ना करे. श्रीराम का पूजन करे, योगेंद्रनाथ बाबू ने स्वाधीनता संग्राम के समय आंदोलन किया था. वे बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे.

योगेंद्रनाथ नायक के जीवनी के बारे में कहते कहते डॉ षाडंगी रो पड़े, योगेंद्रनाथ ने अपने गांव के लिए बहुत कुछ किया है. उन्होंने योगेंद्रनाथ के नाम से एक उच्च विद्यालय खोलने का आग्रह किया. इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष सरोज महापात्र ने कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा को गीता भेंट कर सम्मानित किया. वहीं समारोह के अंत में अर्जुन मुंडा ने मृतक योगेंद्र नाथ नायक के पत्नी मंजू बाला नायक को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.

Advertisements

You missed