Spread the love

चाकुलिया में अनोखा विरोध प्रदर्शनः आजसू नेता के नेतृत्व में परेशान ग्रामीणों ने सड़क पर ही कर दी धान की रोपाई

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया प्रखंड के जुगीतोपा पंचायत अंतर्गत मालकुंडी गांव की सड़क कीचड़ में तब्दील हो गई है. इस दौरान आजसू पार्टी के बहरागोड़ा विधानसभा प्रभारी फनी भूषण महतो के नेतृत्व में सड़क न बनने से परेशान ग्रामीणों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. गांव के मुख्य रास्ते पर गुस्साए ग्रामीणों ने कीचड़ भरी सड़क पर ही धान की रोपाई कर अपना गुस्सा जाहिर किया. ग्रामीणों का कहना है कि उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. ऐसे में मजबूरन उन्हें सड़क पर धान की रोपाई कर अपना गुस्सा जाहिर करना पड़ रहा है. सड़क के किनारे पाइप बिछाने के लिए जेसीबी से मिट्टी खोदी जा रही है. बारिश होने पर मिट्टी सड़क में आ गई और सड़क कीचड़ से भर गई है. इससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है. वहीं कीचड़ में वाहन भी फंस रहे हैं. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वह सड़क पर मजबूरन विरोध प्रदर्शन करेंगे जिसके जिम्मेदार अधिकारी होंगे. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में उक्त सड़क पर पीसीसी बनाने के लिए विधायक निधि से योजना स्वीकृत हुई है. परंतु काफी दिनों से पीसीसी का निर्माण नहीं हुआ है. सड़क की मरम्मत करने की जगह लापरवाह ने सड़क पर मिट्टी डाल दी जिसकी वजह से सड़क पर निकलना और भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो गया है. ऐसे में ग्रामीण लगातार हादसे का शिकार हो रहे हैं. वाहन भी सड़क पर फंस रहे हैं. ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों से सड़क बनवाने की मांग की लेकिन किसी ने अभी तक नहीं सुनी जिसके चलते ग्रामीणों ने सड़क पर ही धान की रोपाई कर अपना गुस्सा जाहिर किया है. ग्रामीणों की इस समस्या को लेकर आजसू नेता फनी भूषण महतो ने कहा की दो दिन के अंदर उक्त सड़क को दुरुस्त करने का मांग किया. उन्होंने बताया की अगर प्रशासन दो दिन के अंदर सड़क को दुरुस्त करने को लेकर समाधान नही करती है वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. इस मौके पर पूर्णेदु महतो, दीपक मर्दिना, चुनी गोप, प्रभु महतो, चंद्र मोहन नायक, गोविंद कदमा, गौतम मुखी, कविता महतो, नुपुर महतो, नियति महतो, सुमित्रा महतो, पूर्णिमा महतो, कल्याणी महतो, हेमावती महतो, अष्टमी महतो, पीनी महतो, डिंगली महतो, सरस्वती महतो, चंदना महतो, निर्मला महतो, शांति महतो, मंजू महतो आदि उपस्थित थे.

Advertisements

You missed